23.5 C
Agra
Homeदेशबेंगलुरु में शादी का झांसा देकर 1.5 करोड़ की ठगी, पूरा परिवार...

बेंगलुरु में शादी का झांसा देकर 1.5 करोड़ की ठगी, पूरा परिवार निकला आरोपी

से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के नाम पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। आरोप है कि युवक ने खुद को अमीर बिजनेसमैन बताकर न सिर्फ महिला का भरोसा जीता, बल्कि उसके परिवार और दोस्तों तक से पैसे निकलवा लिए। अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुआ खेल

व्हाइटफील्ड इलाके में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि मार्च 2024 में उसकी पहचान एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए विजय राज गौड़ा उर्फ विजेथ बी. नाम के व्यक्ति से हुई। बातचीत के दौरान विजेथ ने खुद को VRG एंटरप्राइजेज का मालिक बताया और दावा किया कि उसके पास ट्रकों का बेड़ा, स्टोन क्रशर और शहर के पॉश इलाकों में कीमती प्रॉपर्टी है।

ED केस के कागज़ दिखाकर जीता भरोसा

महिला का भरोसा पक्का करने के लिए आरोपी ने 2019 के प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जुड़े एक केस के दस्तावेज भी दिखाए। उसने कहा कि उसकी कुछ संपत्तियां फ्रीज हैं और उसकी कुल नेटवर्थ करीब 715 करोड़ रुपये है। इन्हीं बातों के आधार पर दोनों के बीच शादी की चर्चा शुरू हुई।

छोटे ट्रांजैक्शन से शुरू होकर करोड़ों तक पहुंची ठगी

अप्रैल 2024 में पहले 15 हजार रुपये की मांग की गई, लेकिन जल्द ही रकम बढ़ती चली गई। आरोपी ने जॉइंट बिजनेस का हवाला देकर महिला को लोन लेने और रिश्तेदारों व दोस्तों से पैसे उधार मांगने के लिए उकसाया।

  • दोस्तों और सहकर्मियों से: करीब 89 लाख
  • माता-पिता से: 28 लाख से ज्यादा (मां की रिटायरमेंट सेविंग भी शामिल)
  • निजी गहने गिरवी रखकर: 10 लाख
  • महिला ने अलग-अलग बैंकों के खातों से कुल 1.75 करोड़ रुपये से ज्यादा आरोपी को ट्रांसफर किए। हालांकि दिखावे के तौर पर लगभग 22.5 लाख रुपये वापस किए गए, लेकिन पीड़िता का कहना है कि अभी भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम नहीं लौटी।

पिता और पत्नी भी साजिश में शामिल

आरोप है कि विजेथ के पिता बोरे गौड़ा, जिन्होंने खुद को रिटायर्ड तहसीलदार बताया, ने कंपनी के चेक गारंटी के तौर पर देकर इस धोखाधड़ी को और मजबूत किया। सच्चाई तब सामने आई जब महिला पैसे मांगने आरोपी के घर पहुंची। वहां उसे पता चला कि विजेथ पहले से शादीशुदा है और जिस महिला को उसकी बहन बताया गया था, वह असल में उसकी पत्नी सौम्या है।

धमकी देने का भी आरोप

पीड़िता का कहना है कि जब उसने सवाल किए तो आरोपी और उसके परिवार ने उसे और उसके दोस्तों को जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस की कार्रवाई

महिला की शिकायत पर पुलिस ने विजेथ बी., उसके पिता बोरे गौड़ा यू.जे. और पत्नी सौम्या के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस अब बैंक ट्रांजैक्शन, दस्तावेजों और कथित कोर्ट ऑर्डर की सच्चाई की गहन जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments