23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशब्लैकमेल से परेशान रिटायर्ड रेलकर्मी ने महिला की नृशंस हत्या कर शव...

ब्लैकमेल से परेशान रिटायर्ड रेलकर्मी ने महिला की नृशंस हत्या कर शव जलाया, झांसी में सनसनी

झांसी में दिल दहला देने वाला हत्याकांड: अवैध संबंध बना मौत की वजह

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रविवार को एक बेहद सनसनीखेज और क्रूर हत्या का खुलासा हुआ है। सेवानिवृत्त रेलकर्मी ने कथित तौर पर ब्लैकमेल से तंग आकर अपनी तीसरी महिला मित्र की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने कुल्हाड़ी से महिला को मौत के घाट उतारने के बाद शव के कई टुकड़े किए और उन्हें लोहे के बक्से में डालकर जलाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि आरोपी लगभग आठ दिनों तक जले हुए शव के टुकड़ों को कमरे में छिपाकर रखे रहा। बाद में जब वह दूसरी पत्नी के बेटे की मदद से शव ठिकाने लगाने निकला, तो रास्ते में बदबू आने पर ऑटो चालक को शक हुआ। चालक की सतर्कता के चलते पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

आरोपी पति बृजभान व मृतका प्रीति ।

अवैध संबंध और ब्लैकमेल बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी राम सिंह, जो रेलवे से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त हुआ था, का प्रीति नाम की महिला से अवैध संबंध था। प्रीति आरोपी से काफी छोटी थी और कथित तौर पर उससे पैसों व गहनों की मांग कर रही थी। पुलिस के मुताबिक महिला ने ढाई लाख रुपये न देने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी थी, जिससे आरोपी मानसिक दबाव में आ गया।

पहले से रची गई थी साजिश

हत्या की योजना के तहत आरोपी ने जनवरी में ब्रह्मनगर इलाके में किराये पर मकान लिया था और शव छिपाने के लिए पहले से ड्रम और बाद में लोहे का बक्सा खरीदा। आठ जनवरी को महिला के वहां पहुंचते ही वारदात को अंजाम दिया गया।

एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ।

पुलिस की सक्रियता से हुआ खुलासा

जब शव को ले जाते समय सैंयर गेट इलाके में चालक को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। मौके से अधजले मानव अंग और कोयला बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी की दूसरी पत्नी और बेटे को पहले हिरासत में लिया और बाद में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले की निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति कर रहे थे। पुलिस टीमों ने तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी को पकड़ा। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है। शव के अवशेषों की डीएनए जांच कराई जा रही है। प्रीति के पति की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments