9.9 C
Agra
Homeमनोरंजनअहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा का इमोशनल पोस्ट, फैन्स ने...

अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा का इमोशनल पोस्ट, फैन्स ने की दोनों की बॉन्डिंग की जमकर तारीफ

मंगलवार को बॉलीवुड के उभरते सितारे Ahaan Panday ने अपना 28वां जन्मदिन मनाया। अपनी डेब्यू फिल्म Saiyaara से रातोंरात लोकप्रियता हासिल करने वाले अहान के खास दिन को उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर यादगार बना दिया। इसी बीच उनकी को-स्टार और करीबी दोस्त Aneet Padda की एक भावुक पोस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया।

अनीत पड्डा का इमोशनल बर्थडे पोस्ट

अहान के जन्मदिन पर आधी रात के कुछ ही देर बाद अनीत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियो की एक खूबसूरत सीरीज शेयर की। लंबे और भावनात्मक कैप्शन में उन्होंने अहान के स्वभाव, उनकी संवेदनशील सोच और इंसानियत से भरे व्यवहार की झलक दिखाई। अनीत ने लिखा कि कैसे अहान की हंसी अजनबियों को भी मुस्कुरा देती है, कैसे उनकी आंखें छोटी-छोटी चीज़ों में खूबसूरती तलाश लेती हैं और कैसे उनका दिल दूसरों के लिए बिना किसी स्वार्थ के धड़कता है। पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो अहाना, मुझे तुम पर गर्व है।”

फैन्स बोले – रिश्ता हो तो ऐसा

अनीत की इस पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन प्यार से भर गया। फैन्स ने न सिर्फ अहान को जन्मदिन की बधाइयां दीं, बल्कि अनीत और अहान की बॉन्डिंग की भी जमकर तारीफ की। कई लोगों ने इसे “खूबसूरत दोस्ती” तो कुछ ने “स्पेशल कनेक्शन” बताया।

ऑनस्क्रीन से ऑफस्क्रीन तक हिट जोड़ी

अहान और अनीत की जोड़ी ने फिल्म सैयारा से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया। ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के बाद अब ऑफस्क्रीन उनकी दोस्ती भी चर्चा में है, जिसे देखकर फैन्स एक बार फिर इस जोड़ी को साथ देखने की उम्मीद जता रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments