“तीन हारों से लेकर विश्व विजेता बनने तक — भारत की बेटियों की अद्भुत कहानी”
क्रिकेट के मैदान पर भारतीय बेटियों ने वो कर दिखाया, जिसका सपना पूरा देश बरसों से देख रहा था। महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गर्व से झूमने पर मजबूर कर दिया — सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक बस एक ही आवाज़ गूंज रही है — “भारत माता की जय!”

फाइनल में दमदार प्रदर्शन – बल्ले और गेंद दोनों से चमकीं भारतीय खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
- शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में 78 गेंदों पर 87 रन ठोके, जिनमें 7 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे।
- दीप्ति शर्मा ने सधी हुई पारी खेलते हुए 58 रन जोड़े और बाद में गेंद से भी कहर बरपाया।
रन चेज़ में उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के आगे वे 246 रन पर ही ढेर हो गईं। शेफाली और दीप्ति ने मिलकर 7 विकेट झटके — और यही साबित किया कि असली सितारे वही हैं जो हर मोर्चे पर चमकते हैं। शेफाली को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रुप स्टेज से फाइनल तक – संघर्ष से शिखर तक का सफर
भारत का यह सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा।
- शुरुआत में टीम ने श्रीलंका और पाकिस्तान को धूल चटाकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की।
- लेकिन इसके बाद लगातार तीन हारें — साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से — टीम की राह कठिन बना गईं।
सेमीफाइनल की उम्मीदें कमजोर पड़ने लगी थीं, तभी न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने डकवर्थ-लुइस नियम से 53 रन से जीत दर्ज की और नॉकआउट में जगह पक्की की।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार पलटवार
सेमीफाइनल में भारत ने उस टीम को मात दी जिसे हराना हमेशा मुश्किल माना जाता है — ऑस्ट्रेलिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन का पहाड़ खड़ा किया, लेकिन भारत की जेमिमा रोड्रिगेज ने 127 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया और भारत को फाइनल में पहुंचा दिया।
इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया यह कारनामा
यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने टूर्नामेंट में तीन मैच हारने के बावजूद खिताब अपने नाम किया है।
ऐसा पुरुष वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ दो बार हुआ था — पाकिस्तान (1992) और इंग्लैंड (2019) ने ऐसा कमाल किया था।
भारत की यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों और मेहनत की जीत है। इस टीम ने साबित कर दिया कि अगर हौसला बुलंद हो, तो रास्ते की कोई हार आपको रोक नहीं सकती।

“भारत की बेटियां अब किसी से कम नहीं”
इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट ने दुनिया को दिखा दिया कि अब मैदान पर उनका मुकाबला करना आसान नहीं।
शेफाली, दीप्ति, जेमिमा और हरमनप्रीत — ये नाम अब भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो चुके हैं।
