12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशUP 2026: नौकरी, निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर से बदलेगी प्रदेश की तस्वीर

UP 2026: नौकरी, निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर से बदलेगी प्रदेश की तस्वीर

2026 में यूपी को मिलेंगी 10 बड़ी सौगातें, युवाओं से लेकर निवेशकों तक को फायदा

वर्ष 2026 उत्तर प्रदेश के लिए बदलाव और संभावनाओं से भरा साल साबित होने जा रहा है। सरकार की योजनाओं के मुताबिक आने वाला साल युवाओं को रोजगार, प्रदेश को बुनियादी ढांचे और निवेश को नई ऊंचाई देने वाला होगा। एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, निवेश सम्मेलन से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षा तक, प्रदेश को एक साथ कई बड़ी सौगातें मिलने वाली हैं।

युवाओं के लिए रोजगार के बड़े मौके

सरकारी विभागों में वर्ष 2026 के दौरान करीब डेढ़ लाख भर्तियां प्रस्तावित हैं।

  • पुलिस विभाग में 30 हजार सिपाही और 5 हजार दरोगा नियुक्त होंगे
  • शिक्षा विभाग में 50 हजार पदों पर शिक्षक और प्रधानाचार्य भर्ती
  • राजस्व विभाग में 20 हजार पद
  • स्वास्थ्य, कारागार, बाल विकास, आवास विकास सहित अन्य विभागों में 30 हजार से अधिक नियुक्तियां
    इससे युवाओं को स्थायी रोजगार के साथ प्रदेश की प्रशासनिक क्षमता भी मजबूत होगी।

देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा जेवर

दिल्ली से सटे जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट वर्ष 2026 में संचालन के करीब पहुंच जाएगा।

  • 3300 एकड़ में फैला
  • लागत लगभग 7000 करोड़ रुपये
  • शुरुआत एक रनवे से, भविष्य में 5 रनवे
  • सालाना 1 करोड़ यात्रियों की क्षमता
  • यह एयरपोर्ट पश्चिमी यूपी को वैश्विक कनेक्टिविटी से जोड़ेगा।

गंगा एक्सप्रेसवे देगा रफ्तार

प्रदेश की सबसे लंबी सड़क परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे 2026 में शुरू होने की तैयारी में है।

  • लंबाई लगभग 594 किमी
  • मेरठ से प्रयागराज तक सीधा संपर्क
  • 12 जिले और 518 गांव होंगे जुड़े
  • लागत 36,230 करोड़ रुपये
  • यह एक्सप्रेसवे औद्योगिक और कृषि अर्थव्यवस्था दोनों को गति देगा।

पांचवें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से जमीन पर उतरेगा निवेश

साल की शुरुआत में ही सरकार पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित करने की तैयारी में है।

  • 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं
  • अब तक 15 लाख करोड़ का निवेश धरातल पर
  • 60 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार

वैश्विक निवेशकों का फिर होगा स्वागत

2026 में एक और वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित करने पर सरकार विचार कर रही है। 2023 में मिले रिकॉर्ड निवेश प्रस्तावों के बाद इस बार आयोजन और बड़ा हो सकता है।

निवेश मित्र 3.0 से आसान होगा बिजनेस

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और बेहतर बनाने के लिए निवेश मित्र 3.0 लॉन्च होगा, जिसमें सिंगल विंडो सिस्टम को ज्यादा स्मार्ट और निवेशक-अनुकूल बनाया जाएगा।

आयुष अस्पतालों में सर्जरी की सुविधा

प्रदेश के आयुष अस्पतालों में 53 प्रकार की सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे एलोपैथिक अस्पतालों पर दबाव घटेगा और मरीजों को जल्दी इलाज मिलेगा।

दवाओं की कालाबाजारी पर सख्ती

कोडीन सिरप और एनडीपीएस श्रेणी की दवाओं की अवैध बिक्री रोकने के लिए

  • थोक दवा विक्रेताओं की जियो टैगिंग
  • खरीद-बिक्री का फोटो-वीडियो रिकॉर्ड जैसे सख्त नियम लागू होंगे।

साइबर ठगी रोकने को मजबूत होगा कॉल सेंटर

डायल 112 और साइबर क्राइम कॉल सेंटर की क्षमता दोगुनी की जाएगी, ताकि ऑनलाइन ठगी और अपराध पर तेजी से कार्रवाई हो सके।

कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेसवे फरवरी 2026 तक पूरा

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का काम फरवरी 2026 तक पूरा होगा।

  • लंबाई 63 किमी
  • लागत 4700 करोड़ रुपये
  • सफर का समय 3 घंटे से घटकर 40 मिनट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments