महाराष्ट्र: अब एक साथ घोषित होंगे सभी नगर निकाय चुनावों के परिणाम
महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच के फैसले पर अपनी मुहर लगाते हुए राज्य के सभी स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम एक साथ घोषित करने की अनुमति दे दी है। अब दूसरे चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को पूरी होने के बाद 21 दिसंबर को पूरे राज्य के चुनावी नतीजे जारी किए जाएंगे।
दरअसल, हाई कोर्ट ने पहले ही राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि पहला चरण हो या दूसरा, सभी सीटों के नतीजे एक ही दिन घोषित किए जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को सही ठहराते हुए इस पर लगी किसी भी तरह की बाधा हटा दी है।
क्यों रोकी गई थी मतगणना?
पहले चरण की गिनती 3 दिसंबर को होनी तय थी, लेकिन कई प्रत्याशियों ने अदालत में याचिका दाखिल कर नतीजों पर रोक की मांग की थी। उनका तर्क था कि यदि पहले चरण के परिणाम पहले घोषित कर दिए गए, तो इससे 20 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान पर असर पड़ सकता है। इस पर नागपुर बेंच ने फैसला दिया कि दोनों चरणों की काउंटिंग एक साथ हो और अंतिम नतीजे 21 दिसंबर को ही जारी हों। साथ ही, अदालत ने 20 दिसंबर तक एग्जिट पोल पर भी रोक लगा दी थी।
पहले फेज की वोटिंग पूरी
2 दिसंबर को महाराष्ट्र के 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। चुनावी मुकाबला मुख्य रूप से महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच माना जा रहा है। वहीं, 24 नगर निकायों में चुनाव टलकर 20 दिसंबर को रखे गए हैं। इन सभी सीटों के नतीजे अब एक साथ 21 दिसंबर को सामने आएंगे।


