
नवंबर 2025 का महीना इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बेहद खास रहा। रोमांचक मुकाबले खेले गए और महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल ने फैन्स को भरपूर थ्रिल दिया। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं। अब ICC ने नवंबर महीने के Player of the Month Award के लिए चुने गए नामों का ऐलान कर दिया है।
महिलाओं की रेस में भारत की उम्मीद — शेफाली वर्मा
महिला कैटेगरी में टीम इंडिया की ओपनर शेफाली वर्मा को नॉमिनेशन मिला है। दिलचस्प बात यह है कि वह शुरुआत में वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं थीं, लेकिन ओपनर प्रतिका रावल की चोट के बाद टीम में शामिल की गईं — और फिर मौके को शानदार अंदाज़ में भुना लिया।
फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली ने बल्ले से जबरदस्त पारी खेलते हुए 87 रन बनाए। इसके साथ ही गेंदबाज़ी में भी योगदान देते हुए 2 अहम विकेट चटकाए। उनके इसी ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें ICC की शॉर्टलिस्ट में जगह दिला दी।
शेफाली को इस अवॉर्ड की रेस में यूएई की ईशा ओझा और थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग से कड़ी टक्कर मिलेगी। दोनों खिलाड़ियों ने ICC महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाकर सभी को प्रभावित किया है।
पुरुष वर्ग: भारत से कोई नॉमिनी नहीं
नवंबर महीने के पुरुष वर्ग में भारत का कोई खिलाड़ी नॉमिनेट नहीं हो पाया है। इस कैटेगरी में तीन इंटरनेशनल स्टार्स के नाम शॉर्टलिस्ट हुए हैं:
साइमन हार्मर (दक्षिण अफ्रीका) – भारत दौरे पर खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में घातक गेंदबाज़ी करते हुए 17 विकेट अपने नाम किए। 8.94 के बेहतरीन औसत के साथ उन्होंने Player of the Series का खिताब भी जीता।
तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश) – आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 13 विकेट लेकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
मोहम्मद नवाज (पाकिस्तान) – T20 ट्राई सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के तौर पर साबित किया।


