अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी इन दिनों अपने बहुचर्चित GOAT इंडिया टूर 2025 को लेकर भारत में हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक की कई नामचीन हस्तियां उनसे मुलाकात कर रही हैं। कोलकाता में शाहरुख खान से मुलाकात के बाद अब मुंबई में मेस्सी से मिलने पहुंचीं अभिनेत्री करीना कपूर खान, जो अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान को भी साथ लेकर आईं।
इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तैमूर और जेह की अलग-अलग पर्सनैलिटी ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। फैंस का कहना है कि जहां तैमूर बेहद सधे और शांत नजर आए, वहीं छोटे नवाब जेह पूरी तरह एनर्जी से भरे दिखाई दिए।
मेस्सी को देखते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही तैमूर और जेह की नजर फुटबॉल लीजेंड मेस्सी पर पड़ी, दोनों खुशी से झूम उठे। दोनों बच्चे मेस्सी की तरह फुटबॉल जर्सी पहने हुए थे, जो यह बताता है कि वे उनके कितने बड़े फैन हैं। बच्चों का उत्साह संभालने के लिए करीना को पूरे वक्त सतर्क रहना पड़ा।
फोटो सेशन में जेह ने चुरा ली लाइमलाइट
फोटो सेशन के दौरान करीना कपूर कैमल ब्राउन ड्रेस में नजर आईं और हमेशा की तरह बॉस लेडी अंदाज में दिखीं। वहीं जैसे ही तस्वीरें खत्म हुईं, करीना आगे बढ़ने लगीं। तैमूर तो आसानी से उनके साथ चल पड़े, लेकिन जेह बार-बार मेस्सी के पास जाने की कोशिश करते दिखे। आखिरकार करीना को जेह का हाथ पकड़कर हल्के से खींचना पड़ा, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
मेस्सी से मिलने पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे
GOAT इंडिया टूर के चलते मुंबई में कई सेलेब्रिटीज मेस्सी से मिलने पहुंचे। शिल्पा शेट्टी अपने बेटे अयान के साथ नजर आईं, अजय देवगन भी अपने बेटे और भांजे के साथ फुटबॉल स्टार से मिले। टाइगर श्रॉफ समेत अन्य सितारे भी स्पॉट किए गए, लेकिन सबकी नजरें टिक गईं छोटी उम्र में ही अपनी मस्ती से छा जाने वाले जेह अली खान पर।


