23.5 C
Agra
HomeमनोरंजनAmitabh से Anushka तक बोले — भारत की शेरनियों ने कर दिखाया...

Amitabh से Anushka तक बोले — भारत की शेरनियों ने कर दिखाया कमाल!

वर्ल्ड कप 2025: बेटियों की जीत पर बॉलीवुड का बड़ा जश्न!

रविवार की शाम, नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम नहीं — मानो पूरा हिंदुस्तान गूंज उठा!
हर चौके-छक्के के साथ दिल की धड़कनें बढ़ीं, और फिर वो पल आया — जब हरमनप्रीत कौर की सेना ने इतिहास के पन्नों पर ‘विश्व विजेता’ लिख दिया।
🇮🇳 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से रौंद कर 2025 वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया!

“जय हिंद” के नारों में डूबा सोशल मीडिया!

जैसे ही कप्तान हरमनप्रीत ने ट्रॉफी उठाई, सोशल मीडिया पर स्टार्स का फायरवर्क शो शुरू हो गया

  • अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया —
    “जीत गए!!! इंडिया वुमन क्रिकेट… वर्ल्ड चैंपियन। आपने हमें गर्व का पल दिया है।”
    (और हम सब बोले – “बिलकुल सही कहा, बिग बी!”)
  • कंगना रनौत ने जोश दिखाया —
    “हम हैं विश्व चैंपियन! हमारी बेटियों ने साबित कर दिया कि हौसला और टीम स्पिरिट के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं।”
  • सुनील शेट्टी हुए भावुक —
    “पसीना, हिम्मत, और निश्छल दिल — यही तो असली ग्लैमर है! हर भारतीय बच्ची के सपनों को पंख मिले हैं आज।”
  • सनी देओल ने अपनी ‘धमाकेदार देसी स्टाइल’ में कहा —
    “हिंदुस्तान जिंदाबाद! मेरी बहनों ने इतिहास रच दिया। तिरंगा फिर लहराया आसमान पर!” 💪🇮🇳
  • अनुष्का शर्मा और करीना कपूर भी भावनाओं में बह गईं —
    “आप सब चैंपियंस हैं।”
    “अभी भी रो रही हूं… खुशी के आंसू हैं।” 😢💙
  • विक्की कौशल बोले —
    “हरमनप्रीत कौर कप्तान साहब, सलाम! बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग — हर जगह दिल जीत लिया।”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments