बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने टोरंटो लाइव शो ‘दिल से… माधुरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। जहाँ एक ओर फैंस उनके स्टेज परफॉर्मेंस को देखने के लिए बेताब थे, वहीं अब सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की देरी और अव्यवस्था को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। कई दर्शकों ने शिकायत की कि शो न केवल देर से शुरू हुआ, बल्कि उसका फॉर्मेट भी वैसा नहीं था जैसा प्रचारित किया गया था। कुछ फैंस ने तो इसे “कंसर्ट की जगह टॉक शो” करार दिया।

आयोजकों की सफाई – “गलतफहमी फैलाई जा रही है”
इस बढ़ते विवाद पर अब आयोजक कंपनी ‘ट्रू साउंड लाइव लिमिटिड’ ने आधिकारिक बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही बातें पूरी तरह भ्रामक हैं और शो समय पर ही शुरू हुआ था। बयान के अनुसार, इवेंट की शुरुआत इंडियन आइडल के सिंगर्स की परफॉर्मेंस से हुई, और कार्यक्रम का हर चरण पहले से तय शेड्यूल के अनुसार चला। हालांकि, कंपनी ने माना कि माधुरी दीक्षित के देर से पहुंचने की वजह उनकी मैनेजमेंट टीम द्वारा दिए गए गलत कॉल टाइम थे।
“माधुरी की टीम ने टाइमिंग गलत बताई”
आयोजकों ने स्पष्ट किया कि शो का प्रारूप तय था —
- रात 8:30 बजे Q&A सेशन
- इसके बाद माधुरी दीक्षित का 60 मिनट का लाइव परफॉर्मेंस
- लेकिन, प्रोडक्शन टीम के तैयार रहने के बावजूद, माधुरी करीब रात 10 बजे पहुंचीं, जिससे शो में देरी हो गई। आयोजकों ने कहा कि यह परिस्थिति उनके नियंत्रण से बाहर थी।
“हमने सब वादे निभाए”
‘ट्रू साउंड लाइव लिमिटिड’ का कहना है कि उन्होंने स्टेज, साउंड, लाइटिंग, दर्शक व्यवस्था और समय-निर्धारण जैसी सभी तैयारियां अनुबंध के अनुसार पूरी की थीं।
उन्होंने फैंस से अपील की है कि वे इवेंट के वीडियो देखें, जिनमें माधुरी दीक्षित का प्रदर्शन साफ दिखाई देता है, और शो के प्रोफेशनल संचालन का प्रमाण भी मिलता है।
बैकस्टेज की गड़बड़ी भी बनी वजह
कंपनी ने बयान में यह भी बताया कि बैकस्टेज मौजूद कुछ सदस्यों, जिनमें श्रेया गुप्ता नामक व्यक्ति का भी जिक्र किया गया, अपने निजी वीडियो रिकॉर्ड करने में व्यस्त थे, जिससे समन्वय बिगड़ा और देरी बढ़ी।
फैंस बोले – “यह कंसर्ट नहीं, चैट शो था”
2 नवंबर को ग्रेट कैनेडियन कसीनो रिजॉर्ट, टोरंटो में आयोजित इस शो में बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक पहुंचे थे। लेकिन कई लोगों ने सोशल मीडिया पर निराशा जताई। किसी ने कहा कि “यह पैसे की बर्बादी थी”, तो किसी ने लिखा कि “कंसर्ट की जगह इंटरव्यू जैसा लगा।”
आयोजकों ने फैंस से जताया आभार
विवाद के बावजूद आयोजकों ने सभी दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे दर्शकों की भावनाओं को समझते हैं और भविष्य में ऐसी गलतफहमियों से बचने के लिए बेहतर समन्वय की दिशा में काम करेंगे।


