हाथरस से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है — जहां एक भाभी ने अपनी ही ननद की शादी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। ये वही गहने थे जो ननद की शादी के लिए बड़े अरमानों से जुटाए गए थे, जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
मामला हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, अकरम उर्फ कलुआ ने अपनी बहन की शादी (जो 11 नवंबर को होनी है) के लिए घर में सोने और हीरे के कीमती जेवर रखे थे। लेकिन 23 और 24 अक्टूबर की रात अचानक ये सारे गहने रहस्यमय तरीके से गायब हो गए।

जब कलुआ को इसकी खबर लगी, तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला SP चिरंजीव नाथ सिन्हा तक पहुंचा, जिन्होंने जांच के आदेश दिए। पुलिस ने जब छानबीन की, तो कहानी ने नया मोड़ लिया — चोरी किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि घर की बहू यानी कलुआ की पत्नी ने ही की थी।
जांच में पता चला कि भाभी का अपनी ननद से पहले से मनमुटाव था और वह नहीं चाहती थी कि इतने महंगे गहने ननद को दिए जाएं। इसी रंजिश में उसने मौका पाकर सारे गहने चोरी किए और उन्हें अपने मायके भेज दिया।
आखिरकार जब कलुआ को अपनी पत्नी पर शक हुआ और उसने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सारे जेवर बरामद कर लिए हैं और अब आरोपी भाभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना न केवल रिश्तों में दरार की कहानी कहती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि लालच और रंजिश इंसान को अपने ही घर की खुशियों के खिलाफ खड़ा कर सकती है।


