पटना — बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को चुनावी माहौल गर्म कर दिया। उन्होंने घोषणा की कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी, तो राज्य की महिलाओं को एकमुश्त ₹30,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा, “सरकार बनने के तुरंत बाद, मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन हर मां-बहन के खाते में सालाना ₹30,000 जमा किए जाएंगे।” तेजस्वी ने अपने संबोधन में किसानों के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार सिंचाई के लिए प्रति यूनिट 55 पैसे वसूलती है, लेकिन उनकी सरकार इसे पूरी तरह समाप्त कर देगी। इसके अलावा, उन्होंने किसानों के लिए धान और गेहूं पर अतिरिक्त लाभ की घोषणा की। उनके अनुसार, “धान पर MSP के ऊपर ₹300 और गेहूं पर प्रति क्विंटल ₹400 अतिरिक्त दिया जाएगा।” तेजस्वी ने यह भी कहा कि प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) और व्यापार मंडलों के प्रमुखों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में मौजूद 8400 PACS और व्यापार मंडल मैनेजरों को सम्मान राशि भी दी जाएगी।

18 नवंबर को शपथ का दावा
तेजस्वी यादव ने यह भी भरोसा जताया कि महागठबंधन की जीत तय है। उन्होंने कहा, “14 नवंबर को परिणाम आएंगे और 18 नवंबर को नई सरकार शपथ लेगी।” यह बयान उन्होंने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया, जो कि जेडीयू के उम्मीदवार हैं और दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार हुए हैं।
पहले चरण से ठीक पहले ऐलान
तेजस्वी के ये वादे ऐसे समय पर आए हैं जब पहले चरण का मतदान केवल दो दिन दूर है — यानी 6 नवंबर को।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा — 6 और 11 नवंबर, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।


