बाराबंकी। देवा-फतेहपुर मार्ग सोमवार की रात चीख-पुकार से गूंज उठा जब कल्याणी नदी पुल के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पति-पत्नी समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में सराफा कारोबारी प्रदीप रस्तोगी, उनकी पत्नी माधुरी, दो बेटे और कार में सवार अन्य लोग शामिल हैं। सुबह घर से खुशी-खुशी निकला परिवार शाम ढलते-ढलते हमेशा के लिए खामोश हो गया। पड़ोसी बताते हैं — “प्रदीप जी मुस्कुराते हुए कह रहे थे, गंगा मैया के दर्शन कर शाम तक लौट आएंगे।” लेकिन अब घर पर सिर्फ सन्नाटा और मातम पसरा है।
टक्कर से गूंजी रात, पलों में मच गया कोहराम
रात करीब साढ़े नौ बजे कल्याणी नदी पुल के पास एक ट्रक बेकाबू होकर सामने से आ रही अर्टिगा से भिड़ गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि पूरी कार पिचक गई। राहगीरों ने बताया, “धमाका इतना भयानक था कि कुछ पल के लिए सब कुछ रुक गया।” पुलिस और स्थानीय लोगों ने बमुश्किल कार में फंसे शवों को निकाला। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान
- प्रदीप रस्तोगी (55) – सराफा व्यापारी
- माधुरी रस्तोगी (52) – पत्नी
- नितिन रस्तोगी (30) – पुत्र
- कृष्ण रस्तोगी (15) – पुत्र
- श्रीकांत (40) – चालक, निवासी खड़ेहरा
- बालाजी (45) – निवासी मोहम्मदपुर खाला
- इंद्र कुमार (60) – गंभीर रूप से घायल, बाद में मौत
- विष्णु – इलाज के दौरान दम तोड़ा
फतेहपुर में मातम, बंद रहीं दुकानें
हादसे की खबर जैसे ही फतेहपुर और मौलवीगंज पहुंची, पूरा कस्बा स्तब्ध रह गया। लोगों का हुजूम रस्तोगी परिवार के घर के बाहर जमा हो गया। दुकानों के शटर बंद रहे, महिलाएं बेसुध होकर रोती रहीं। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि सुबह हंसता-खेलता परिवार अब नहीं रहा।
ट्रक चालक फरार, मुकदमा दर्ज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और ब्रेक लगने के बावजूद कई मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश जारी है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी स्वयं देर रात तक घटनास्थल पर डटे रहे। क्रेन की मदद से ट्रक और कार को अलग किया गया और जाम खुलवाया गया।


