दरभंगा, बिहार | बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। रैली में उन्होंने महागठबंधन (इंडी गठबंधन) और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला।
“इंडी गठबंधन के तीन बंदर”
सीएम योगी ने विपक्ष पर व्यंग्य कसते हुए कहा, “आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा — जो बुरा न देखें, बुरा न सुनें, बुरा न बोलें।
आज इंडी गठबंधन के तीन नए बंदर आ गए हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के विकास कार्य इन नेताओं को दिखाई नहीं देते, न इनके बारे में बोल सकते हैं और न सुन सकते हैं। “ये लोग जनता को गुमराह करने और दुष्प्रचार फैलाने का काम कर रहे हैं,” उन्होंने जोड़ा।

“कश्मीर को विवादित कांग्रेस ने बनाया”
कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, “कश्मीर को विवादित बनाने का पाप कांग्रेस ने किया। मोदी जी और अमित शाह जी ने कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराया है। आज वहां हर भारतीय, चाहे वो मिथिला या बिहार का हो, समान अधिकार से रह सकता है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में कश्मीर से हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा, और अब वहां शांति और विकास का वातावरण है।
“बिहार की सुरक्षा में सेंध लगा रही है इंडी गठबंधन”
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन “खानदानी माफिया” को संरक्षण दे रहा है और बिहार की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
उन्होंने कहा कि, “आरजेडी के शासनकाल में बिहार में 70 से ज्यादा नरसंहार हुए थे। उस दौर में लोग पर्व-त्योहार तक नहीं मना पाते थे। बेटी, व्यापारी और आम नागरिक असुरक्षित थे, और हर हाथ में कट्टा-बंदूक दिखाई देती थी।” योगी ने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार में शांति, सुरक्षा और विकास का वातावरण बनाया है, जबकि विपक्ष फिर से “अराजकता और जातिवाद की राजनीति” को बढ़ावा देना चाहता है।


