छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करने वाली दो महान हस्तियों — लोक गायिका तीजन बाई और प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल — के परिवार से बातचीत की। पंडवानी की अद्वितीय कलाकार और पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई (69) लंबे समय से अपने विशिष्ट गायन शैली से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश और दुनिया में पहचान दिला चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने तीजन बाई के परिवार से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बताया गया है कि वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ हैं।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता और वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल (88) से भी फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और कुशलक्षेम जानी। शुक्ल के तीन उपन्यास, अनेक लघु कथाएँ और कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। उनका प्रसिद्ध उपन्यास ‘नौकर की कमीज’ पर निर्देशक मणि कौल ने इसी नाम से फिल्म भी बनाई थी। छत्तीसगढ़ आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है, और प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और साहित्यिक योगदान के प्रति उनके सम्मान को दर्शाती है।


