17.7 C
Agra
Homeमनोरंजनब्रेकअप नहीं, नई फिल्म की तैयारी! मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर...

ब्रेकअप नहीं, नई फिल्म की तैयारी! मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर साथ दिखे वेदांग रैना और नायोमिका सरन

बॉलीवुड के यंग स्टार वेदांग रैना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ नहीं बल्कि एक दिलचस्प प्रोफेशनल मूव है। हाल ही में उनका नाम खुशी कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों से जुड़ा रहा, लेकिन अब चर्चा का फोकस पूरी तरह बदल चुका है। वेदांग को मुंबई में एक नई चेहरे के साथ देखा गया है, जिसने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। यह नया नाम है नायोमिका सरन—जो जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। दोनों को मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर साथ देखा गया, और यहीं से अटकलों का दौर शुरू हो गया। हालांकि, यह मुलाकात किसी लव एंगल की नहीं बल्कि एक अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ी बताई जा रही है।

रिलेशनशिप नहीं, नया सिनेमाई कनेक्शन

इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो वेदांग और नायोमिका दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस में एक अहम स्क्रिप्ट डिस्कशन के लिए पहुंचे थे। दोनों के हाथ में स्क्रिप्ट और चेहरे पर एक्साइटमेंट देखकर यह साफ झलक रहा था कि मामला किसी बड़े प्रोजेक्ट का है। कहा जा रहा है कि यह मैडॉक फिल्म्स की एक अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी हो सकती है, जिसे खास तौर पर Gen-Z ऑडियंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है।

स्टारकिड नहीं, तैयार कलाकार के तौर पर एंट्री

नायोमिका सरन का यह प्रोजेक्ट उनके बॉलीवुड डेब्यू का रास्ता खोल सकता है। वह दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं, लेकिन मेकर्स उन्हें सिर्फ विरासत के भरोसे लॉन्च नहीं करना चाहते। बताया जा रहा है कि उन्होंने पिछले एक साल में एक्टिंग और डांस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है, जिसके बाद ही उन्हें इस फिल्म के लिए फाइनल किया गया।

वेदांग का करियर ग्राफ लगातार ऊपर

वेदांग रैना ने The Archies से पहचान बनाई और फिर Jigra में अपनी परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री का ध्यान खींचा। अब वह एक भरोसेमंद यंग लीड के तौर पर देखे जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस अपकमिंग फिल्म का ऑफर पहले किसी और एक्टर को मिला था, लेकिन डेट्स की वजह से यह मौका वेदांग के हाथ आया। फिलहाल वेदांग इम्तियाज अली के एक प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं और उसके पूरा होते ही इस नई रोमांटिक कॉमेडी पर काम शुरू कर सकते हैं। ऐसे में साफ है कि वेदांग और नायोमिका की यह जोड़ी भले ही अभी रील लाइफ तक सीमित हो, लेकिन बॉलीवुड को जल्द ही एक नई फ्रेश ऑन-स्क्रीन जोड़ी मिलने वाली है—जिसका इंतजार फैंस अभी से करने लगे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments