‘वो जिंदगी में नाचते-नाचते जीती है’— 25वीं सालगिरह पर अक्षय का ट्विंकल के नाम प्यार भरा नोट

अक्षय और ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी के 25 साल पूरे कर लिए हैं, और इस खास मौके को अक्षय ने बेहद खूबसूरत अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। सिल्वर जुबिली के दिन अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी का एक प्यारा-सा वीडियो शेयर किया, जिसने देखते ही देखते फैंस का दिल जीत लिया। वीडियो में ट्विंकल, दिग्गज गायिका उषा उथुप के मशहूर गाने ‘रंबा हो’ पर बेफिक्र होकर नाचती दिखाई देती हैं। ऐसा लगता है जैसे वह अपनी ही दुनिया में मग्न हों, वहीं अक्षय मुस्कुराते हुए उस पल को कैमरे में कैद कर रहे हैं।
इस वीडियो के साथ अक्षय ने जो कैप्शन लिखा, वह प्यार और हल्के-फुल्के हास्य से भरा हुआ है। उन्होंने 2001 की शादी को याद करते हुए बताया कि कैसे उनकी सास ने उन्हें पहले ही आगाह कर दिया था कि ट्विंकल हर हाल में हंसने और जिंदगी को नाचते हुए जीने वाली हैं। अक्षय ने मज़ाकिया लहज़े में लिखा कि 25 साल बाद अब उन्हें पूरी तरह यकीन हो गया है कि उनकी सास कभी झूठ नहीं बोलतीं। पोस्ट के अंत में उन्होंने ट्विंकल को “टीना” कहते हुए सालगिरह की बधाई दी और इन 25 सालों की “दीवानगी” को सेलिब्रेट किया।
सेलेब्स और फैंस ने लुटाया प्यार
जैसे ही पोस्ट सामने आई, कमेंट सेक्शन बधाइयों से भर गया। सोनम बाजवा, टिस्का चोपड़ा और दृष्टि धामी सहित कई सितारों और फैंस ने कपल को 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं दीं।
प्यार, परिवार और सादगी
अक्षय और ट्विंकल की मुलाकात 90 के दशक के आखिर में फिल्मों के दौरान हुई थी। समय के साथ उनका रिश्ता और गहरा होता गया। दोनों ने 17 जनवरी 2001 को बेहद निजी समारोह में शादी की। शादी के बाद ट्विंकल ने एक्टिंग से दूरी बनाकर लेखन और इंटीरियर डिजाइनिंग में अपनी अलग पहचान बनाई।
आज यह जोड़ी दो बच्चों—बेटे आरव और बेटी नितारा—के साथ एक सादगीभरी लेकिन मजबूत फैमिली लाइफ जी रही है, जिसकी सबसे बड़ी ताकत, खुद ट्विंकल के मुताबिक, उनका ह्यूमर है।


