तबीयत खराब होने के बावजूद परीक्षा देने पहुंची छात्रा, दूसरी मंजिल से गिरने से गई जान
जयपुर/श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा की स्कूल परिसर में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार शाम को एसडी गर्ल्स स्कूल में हुआ, जिसकी पुष्टि पुलिस ने शनिवार को की। मृतका की पहचान रामदीप कौर के रूप में हुई है, जो कक्षा 12 की छात्रा थीं और पुरानी आबादी टावर रोड क्षेत्र की रहने वाली थीं। जानकारी के अनुसार, रामदीप बायोलॉजी की प्रैक्टिकल परीक्षा देने स्कूल पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसके बावजूद वे परीक्षा देने आई थीं। परीक्षा के दौरान उनकी मां और भाई प्रयोगशाला के बाहर मौजूद थे।
कोतवाली थाना प्रभारी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद लौटते समय छात्रा स्कूल की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई। घटना के तुरंत बाद स्कूल स्टाफ और परिजनों ने उन्हें स्कूल बस के जरिए पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद रामदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह पूरी तरह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी हो सकता है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं इलाके में भी शोक की लहर फैल गई है। एक होनहार छात्रा की इस तरह अचानक हुई मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।


