22.6 C
Agra
Homeदेशगोवा में दो रूसी महिलाओं की हत्या से सनसनी, आरोपी रूसी नागरिक...

गोवा में दो रूसी महिलाओं की हत्या से सनसनी, आरोपी रूसी नागरिक गिरफ्तार

से एक बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है। उत्तरी गोवा के दो अलग-अलग इलाकों में दो रूसी महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि पर्यटक राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला उत्तरी गोवा के मोरजिम और अरम्बोल गांवों से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार, 14 और 15 जनवरी को दो रूसी महिलाओं की हत्या की गई। इस मामले में रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया गया है। मांड्रेम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 14 जनवरी की रात आरोपी ने मोरजिम में किराए के कमरे में रह रही अपनी दोस्त एलेना वानीवा (37) की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। मकान मालकिन की शिकायत के मुताबिक, वारदात रात 11 बजे के बाद हुई। इसके बाद आरोपी 15 जनवरी की शाम करीब आठ किलोमीटर दूर अरम्बोल पहुंचा, जहां उसने अपनी दूसरी दोस्त एलेना कास्थानोवा (37) को रस्सीनुमा वस्तु से बांधकर उसका गला रेत दिया। दोनों महिलाओं के शव शुक्रवार को बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

पहले भी सुर्खियों में रहा था गोवा

गौरतलब है कि हाल ही में गोवा एक अन्य बड़े हादसे के कारण भी राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहा था। दिसंबर में गोवा के मशहूर नाइट क्लब बिर्च बाय रोमियो लेन में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया था कि क्लब में सुरक्षा नियमों की गंभीर अनदेखी की गई थी, जबकि क्लब के मालिक घटना के बाद देश छोड़कर फरार हो गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments