गैंगस्टर आरोपी वीरेश की चार लाख की कृषि भूमि कुर्क, गांव में मुनादी
कासगंज। कासगंज जिले में गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी प्रणय सिंह के आदेश पर शुक्रवार को सोरोंजी थाना क्षेत्र के नगला मोती हरनाथपुर गांव में गैंगस्टर आरोपी वीरेश की अवैध रूप से अर्जित कृषि भूमि कुर्क की गई। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव में मुनादी कराकर कार्रवाई की जानकारी दी और कुर्क की गई जमीन पर विधिवत बोर्ड लगाया गया। जब्त की गई भूमि का रकबा 0.154 हेक्टेयर है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी वीरेश जुए के जरिए अवैध कमाई कर रहा था। इसी धन से उसने कृषि भूमि अपनी पत्नी ललिता देवी के नाम पर खरीदी थी। पूर्व में ढोलना थाना पुलिस ने जुआ घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसी क्रम में ढोलना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई के दौरान सीओ सदर आंचल चौहान, नायब तहसीलदार गरिमा सिंह सहित राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही। मौके पर ढोलना और सोरोंजी थाने का पुलिस बल तैनात रहा।


