22.6 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशकरहल में महिला हत्याकांड का खुलासा, प्रेम संबंधों में शक बना हत्या...

करहल में महिला हत्याकांड का खुलासा, प्रेम संबंधों में शक बना हत्या की वजह

प्रेम, शक और हत्या: करहल में बहू की गला घोंटकर हत्या, मामा ससुर गिरफ्तार

मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में 11 जनवरी को सामने आए 32 वर्षीय महिला के संदिग्ध मौत के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। जांच में सामने आया कि यह मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का था। पुलिस ने महिला के प्रेमी और रिश्ते में मामा ससुर लगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी धर्मेंद्र कुमार ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि पिछले चार महीनों से उसके अपने भांजे की पत्नी के साथ अवैध प्रेम संबंध थे। उसे इस बात का शक था कि महिला अब भी अपने पुराने प्रेमी, जो उसका पड़ोसी था, से संपर्क में है।

आरोपी ने बताया कि 10 जनवरी की रात उसने महिला को पड़ोसी से बात करते हुए देख लिया था। इसी बात को लेकर उसने महिला को मिलने के लिए बुलाया। वहां दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। गुस्से और ईर्ष्या में उसने महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने साक्ष्य छिपाने की कोशिश की। उसने मृतका की ही साड़ी का इस्तेमाल कर शव को गांव के बाहर जामुन के पेड़ से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे और पुलिस गुमराह हो जाए।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए अजय सिंह चौहान ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि 11 जनवरी को करहल क्षेत्र के एक गांव में महिला का शव पेड़ से लटका मिला था। शुरुआती तौर पर इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदली और आखिरकार इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो सका।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments