उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। गागलहेड़ी क्षेत्र के बलियाखेड़ी गांव में घरेलू विवाद के बाद एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

छोटी जिद, बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना की शुरुआत एक बेहद मामूली बात से हुई। सुबह के समय घर में बने शौचालय के इस्तेमाल को लेकर महिला मनीता और उसके ससुराल पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मनीता शौचालय का इस्तेमाल भी नहीं कर सकी और बच्चों को साथ लेकर घर से निकल गई। परिजनों को लगा कि वह रोज़ की तरह मायके चली गई होगी, इसलिए किसी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। लेकिन अंदर ही अंदर मनीता मानसिक रूप से टूट चुकी थी।

गांव के बाहर मिला दर्दनाक सच
शाम होते-होते गांव के बाहर जाहरवीर म्हाड़ी स्थल के पास मनीता (30), उसकी छह साल की बेटी नित्या और तीन साल के बेटे कार्तिक जाहरवीर बेसुध हालत में पड़े मिले। पास में सल्फास का खाली पैकेट भी बरामद हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
मनीता के भाई जसबीर ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मनीता के साथ पति, ससुर, जेठ और जेठानी लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करते थे। घटना वाले दिन भी झगड़े के बाद उसे घर से निकाल दिया गया था। जसबीर का आरोप है कि शाम को ससुराल पहुंचने पर मनीता और उसके बच्चों को जबरन जहर दिया गया। पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पति, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पति और जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की शुरुआती जांच
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। एक छोटे से घरेलू विवाद ने तीन जिंदगियों को हमेशा के लिए खत्म कर दिया, और पीछे छोड़ गया कई अनुत्तरित सवाल—क्या समय रहते हालात संभाले जा सकते थे? क्या घरेलू कलह इतनी खतरनाक हो सकती है? पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


