21.8 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, इंटर्न डॉक्टर गिरफ्तार

लखनऊ में नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, इंटर्न डॉक्टर गिरफ्तार

लखनऊ में मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी एक युवती के साथ कथित यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने शादी का वादा कर नर्सिंग की छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में एक इंटर्न डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद आदिल के रूप में हुई है। पीड़िता अलीगंज इलाके के एक पीजी में रहती थी। उसकी मुलाकात कुछ समय पहले कैसरबाग स्थित आगा साहब की कोठी के पास रहने वाले मोहम्मद आदिल से हुई थी। जान-पहचान बढ़ने के बाद आरोपी ने प्रेम संबंध बनाते हुए शादी का भरोसा दिलाया।

शादी का भरोसा, फिर शोषण का आरोप

छात्रा का आरोप है कि आदिल ने उसे अपने फ्लैट पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और शादी का आश्वासन देता रहा। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन जब युवती ने शादी को लेकर गंभीर बातचीत की तो आरोपी टालमटोल करने लगा। बाद में उसने साफ तौर पर शादी से इनकार कर दिया।

29 दिसंबर को दर्ज हुआ मामला

आरोपी के व्यवहार से आहत होकर छात्रा ने 29 दिसंबर को कैसरबाग थाना में यौन शोषण और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि आदिल मूल रूप से बरेली के रामपुर गार्डन क्षेत्र का निवासी है।

सर्विलांस से मिली लोकेशन, अस्पताल के पास से गिरफ्तारी

पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन कैसरबाग स्थित रेडक्रॉस अस्पताल के पास मिली, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

KGMU केस से जुड़कर फिर चर्चा में आया लखनऊ

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से जुड़ा धर्म परिवर्तन के दबाव और यौन उत्पीड़न का एक अन्य प्रकरण भी सुर्खियों में रहा था। उस केस में भी एक डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments