अभिषेक नायर के फैसले पर उठा था सवाल, अब हरलीन देओल की पारी बनी जवाब
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का आठवां लीग मुकाबला नवी मुंबई में खेला गया, जहां UP Warriorz ने Mumbai Indians को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं Harleen Deol, जिन्होंने 39 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई।
रिटायर्ड आउट विवाद पर हरलीन ने तोड़ी चुप्पी
इस मैच से ठीक एक दिन पहले यूपी वॉरियर्स ने Delhi Capitals के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें हरलीन देओल को 47 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड आउट किया गया था। इस फैसले ने काफी सुर्खियां बटोरीं और टीम मैनेजमेंट, खासकर हेड कोच Abhishek Nayar को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब इस पूरे मामले पर हरलीन देओल का बयान सामने आया है। WPL द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में हरलीन ने कहा कि वह पिछले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं। उन्होंने बताया कि टीम का नजरिया यह था कि Chloe Tryon जैसी पावर हिटर कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकती हैं। हरलीन ने कहा, “दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लिया गया फैसला शायद हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन मैं इस बात को लेकर ज्यादा तनाव नहीं लेती। उस मैच से मुझे आत्मविश्वास मिला क्योंकि शुरुआती दो मैचों में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।”
पिच और बल्लेबाजी को लेकर समझ बढ़ी
हरलीन ने आगे बताया कि उन्होंने महसूस किया कि वह जरूरत से ज्यादा ताकत लगाकर शॉट खेलने की कोशिश कर रही थीं, जबकि उस तरह की पिच पर सही टाइमिंग ज्यादा जरूरी थी। इसी सोच के साथ उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी की, जिसका नतीजा टीम की जीत के रूप में सामने आया।
कोच अभिषेक नायर ने भी रखा पक्ष
इस पूरे विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक नायर ने स्पष्ट किया कि हरलीन को रिटायर्ड आउट करने का फैसला अचानक नहीं लिया गया था। उन्होंने बताया कि 12वें ओवर के आसपास ही इस बात पर चर्चा शुरू हो गई थी कि पावर हिटर्स को कब बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए। हरलीन को पहले ही बता दिया गया था कि अगर 16वें या 17वें ओवर तक लय नहीं बन पाती है, तो टीम ऐसा फैसला ले सकती है। इस तरह, मुंबई इंडियंस के खिलाफ हरलीन देओल की शानदार पारी ने न सिर्फ यूपी वॉरियर्स को जीत दिलाई, बल्कि रिटायर्ड आउट को लेकर उठे सवालों का भी काफी हद तक जवाब दे दिया।


