कर्नाटक के मंड्या जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां संपत्ति के विवाद ने खून के रिश्तों को भी नहीं बख्शा। मायप्पनहल्ली गांव में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी कि पूरा इलाका सन्न रह गया। जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय योगेश की उसके ही घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि इस खौफनाक वारदात को योगेश के बड़े भाई लिंगाराजु ने अपने दो बेटों भरत और दर्शन के साथ मिलकर अंजाम दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि योगेश पर चाकू से करीब 28 बार हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना ने इसलिए भी सभी को झकझोर दिया क्योंकि योगेश की शादी अगले बुधवार को तय थी और परिवार खुशियों की तैयारी में जुटा हुआ था। लेकिन एक पुराने प्रॉपर्टी विवाद ने सब कुछ तबाह कर दिया। गांववालों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर कई सालों से तनाव चल रहा था। विवाद इतना बढ़ चुका था कि आए दिन झगड़े होते रहते थे। गांव के बुजुर्गों ने कई बार बीच-बचाव कर समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन हालात नहीं सुधरे।
हत्या के बाद आरोपी लिंगाराजु और उसके दोनों बेटे फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। यह घटना कोई अकेला मामला नहीं है। हाल के वर्षों में संपत्ति के लालच में परिवार के भीतर ही हत्या जैसी वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे मामले समाज के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा करते हैं—क्या कुछ जमीन या पैसे के लिए खून के रिश्तों की कीमत अब कुछ भी नहीं रह गई है?


