21.8 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशमुरादाबाद में दर्दनाक हादसा: ब्लोअर हीटर की आग से शायर की बेटी...

मुरादाबाद में दर्दनाक हादसा: ब्लोअर हीटर की आग से शायर की बेटी की मौत

मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र स्थित बारादरी मोहल्ले में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नगर निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी और मशहूर शायर मंसूर उस्मानी के मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में ब्लोअर हीटर से अचानक आग लग गई। इस हादसे में उनकी बेटी हुमा उस्मानी (46) की जलकर मौत हो गई।

रात में अकेली थीं कमरे में

परिवार के अनुसार, घटना के समय मंसूर उस्मानी और घर के अन्य सदस्य मकान के निचले हिस्से में सो रहे थे, जबकि हुमा ऊपरी मंजिल के कमरे में अकेली थीं। रात करीब तीन बजे पड़ोसियों ने कमरे से आग की लपटें और घना धुआं उठता देखा। शोर मचने पर परिवार और आसपास के लोग जागे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल चुकी थी।

दमकल ने पाया काबू, लेकिन बच न सकीं जान

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक हुमा उस्मानी बुरी तरह झुलस चुकी थीं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हुमा कमरे में ब्लोअर हीटर जलाकर सो रही थीं। रात में हीटर में आग लगने से बिस्तर और कपड़ों ने आग पकड़ ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनका शरीर लगभग 100 प्रतिशत झुलस चुका था।

आठ साल से मायके में रह रहीं थीं

परिजनों ने बताया कि हुमा की शादी देहरादून में हुई थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद वह करीब आठ वर्षों से मायके में ही रह रही थीं। परिवार में तीन भाई और एक बहन हैं। हुमा ऊपरी मंजिल के उसी कमरे में रहती थीं।

शोक में डूबा साहित्य जगत

मंसूर उस्मानी देश-विदेश में शायरी के लिए पहचाने जाते हैं। बेटी की असामयिक मौत से वे गहरे सदमे में हैं। हादसे की खबर फैलते ही जनप्रतिनिधि, साहित्यकार और शहर के कई लोग उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे हुमा उस्मानी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

डॉक्टरों की चेतावनी: रात में हीटर चलाकर सोना खतरनाक

फिजिशियन डॉ. सौभाग्य मिश्रा के अनुसार, बंद कमरे में हीटर या ब्लोअर चलाकर सोना बेहद जोखिम भरा हो सकता है।

  • ऑक्सीजन की कमी से घुटन और सांस लेने में परेशानी हो सकती है।
  • शॉर्ट सर्किट और आग लगने की आशंका रहती है।
  • कुछ हीटर कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस छोड़ते हैं।
  • लंबे समय तक गर्म हवा में रहने से सिरदर्द, चक्कर और त्वचा में सूखापन हो सकता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments