21.8 C
Agra
Homeउद्योग जगतमाइक्रोसॉफ्ट में ‘ज्ञान की लाइब्रेरी’ बंद, AI बना नया शिक्षक

माइक्रोसॉफ्ट में ‘ज्ञान की लाइब्रेरी’ बंद, AI बना नया शिक्षक

दुनिया की अग्रणी टेक कंपनी Microsoft अब अपने कर्मचारियों के सीखने के तरीके को पूरी तरह बदलने जा रही है। बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद, कंपनी ने एक और अहम लेकिन विवादित फैसला लिया है—न्यूज़ सब्सक्रिप्शन और कॉर्पोरेट लाइब्रेरी सिस्टम को बंद करना। यह बदलाव सिर्फ लागत कटौती नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट की उस रणनीति का हिस्सा है जिसमें AI को केंद्र में रखकर भविष्य का वर्कप्लेस तैयार किया जा रहा है।

न्यूज़ सब्सक्रिप्शन पर अचानक ब्रेक

टेक वेबसाइट The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2025 से माइक्रोसॉफ्ट ने कई प्रतिष्ठित न्यूज़ और रिसर्च सर्विसेज़ के कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करना बंद कर दिया है।
कई पब्लिशर्स को ऑटोमेटेड ईमेल भेजकर सूचित किया गया कि मौजूदा समझौते एक्सपायरी के बाद खत्म कर दिए जाएंगे।

20 साल पुराना रिश्ता खत्म

इस फैसले का सबसे बड़ा असर Strategic News Service (SNS) पर पड़ा है।
SNS पिछले दो दशकों से माइक्रोसॉफ्ट के लगभग 2.20 लाख कर्मचारियों को ग्लोबल टेक और बिज़नेस रिपोर्ट्स उपलब्ध करा रहा था।
SNS ने अपने यूज़र्स को बताया कि माइक्रोसॉफ्ट की ओर से अचानक सभी लाइब्रेरी और रिपोर्टिंग कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म करने की सूचना मिली है।

र्मचारियों के लिए किताबें और रिपोर्ट अब इतिहास

माइक्रोसॉफ्ट स्टाफ के अनुसार:

  • अब वे The Information जैसे प्रीमियम बिज़नेस पब्लिकेशन नहीं पढ़ पा रहे
  • कॉर्पोरेट लाइब्रेरी से बिज़नेस और टेक किताबें लेना बंद हो गया है
  • रेडमंड कैंपस की फिजिकल लाइब्रेरी पूरी तरह शटर डाउन कर दी गई है
  • कभी जो लाइब्रेरी कर्मचारियों के बीच ज्ञान और चर्चा का केंद्र थी, वह अब इतिहास बन चुकी है।

कंपनी का तर्क: AI है भविष्य

माइक्रोसॉफ्ट के इंटरनल FAQ के मुताबिक, यह फैसला “Skilling Hub” नाम के नए प्लेटफॉर्म की दिशा में उठाया गया कदम है।

कंपनी का कहना है:

  • कर्मचारियों को AI-powered, personalized learning दिया जाएगा
  • पारंपरिक न्यूज़, किताबों और रिपोर्ट्स की जगह स्मार्ट डिजिटल लर्निंग टूल्स लेंगे
  • हालांकि कंपनी यह भी मानती है कि यह बदलाव उन लोगों को प्रभावित करेगा, जो लाइब्रेरी सिस्टम को महत्व देते थे।

असली वजह: खर्च और AI निवेश

विशेषज्ञों का मानना है कि:

  • अरबों डॉलर के AI निवेश का दबाव
  • ऑपरेशनल कॉस्ट घटाने की ज़रूरत
  • और ऑटोमेशन पर बढ़ता भरोसा
  • इन सबका नतीजा है यह बड़ा फैसला।

सत्या नडेला की AI-फर्स्ट रणनीति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के CEO Satya Nadella कंपनी को पूरी तरह AI-centric बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
कहा जा रहा है कि सीनियर लीडरशिप को या तो इस बदलाव के साथ चलने या कंपनी छोड़ने का संकेत दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments