22.2 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशरेलवे ट्रैक पर मिली लाश का राज़ खुला, पत्नी ने प्रेमी संग...

रेलवे ट्रैक पर मिली लाश का राज़ खुला, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की कराई हत्या

हादसा नहीं थी टिंकू की मौत, अवैध प्रेम संबंध में रची गई गला घोंटकर हत्या की साजिश

11 साल के प्रेम संबंध ने ली एक जान, पति की हत्या कर हादसा दिखाने की कोशिश

रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह मिले युवक टिंकू की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में जिसे ट्रेन हादसा माना जा रहा था, वह दरअसल एक सोची-समझी हत्या निकली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि होते ही पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार टिंकू की हत्या उसकी पत्नी संगीता ने अपने प्रेमी नर सिंह के साथ मिलकर कराई थी। वारदात को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए, जिससे पूरे मामले की परतें खुलती चली गईं।

प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि 32 वर्षीय टिंकू नगर के मोहल्ला अट्टा का रहने वाला था और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसका शव मंडी समिति के पीछे रेलवे लाइन के पास खून से सना हुआ मिला था। शरीर पर गंभीर चोटों के कारण पहले यह माना गया कि उसकी मौत ट्रेन से कटकर हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस थ्योरी को गलत साबित कर दिया। इस बीच टिंकू के परिजनों ने भी संगीता के चरित्र पर संदेह जताते हुए हत्या की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने जब संगीता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने रात में दबिश देकर उसके प्रेमी नर सिंह उर्फ देव को उसके गांव मानपुर, कोतवाली चांदपुर से गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई राजकुमार की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिलाई सीखते समय शुरू हुआ था प्रेम संबंध

संगीता मूल रूप से कोतवाली चांदपुर क्षेत्र के गांव सुंदरा की रहने वाली है। शादी से पहले वह बास्टा कस्बे में सिलाई का प्रशिक्षण लेने जाती थी, जहां उसकी मुलाकात नर सिंह से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए, जो करीब 11 साल तक चलते रहे। वर्ष 2020 में संगीता की शादी टिंकू से हो गई, लेकिन इसके बाद भी उसका प्रेमी से संपर्क बना रहा।

रंगे हाथ पकड़े जाने से बना हत्या का प्लान

पुलिस के मुताबिक 13 जनवरी की रात संगीता ने टिंकू की गैरमौजूदगी में नर सिंह को घर बुलाया था। इसी दौरान संगीता की जेठानी ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। तभी टिंकू भी घर लौट आया। अवैध संबंध उजागर होने के डर से संगीता ने नर सिंह से टिंकू को रास्ते से हटाने को कहा। साजिश के तहत नर सिंह टिंकू को शराब पिलाने के बहाने मंडी समिति के पीछे रेलवे ट्रैक के पास ले गया। वहां ज्यादा शराब पिलाकर उसे बेहोश किया गया। इसके बाद पहले उसका सिर ट्रैक पर रखकर दबाया गया और फिर कपड़े से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। मौत की पुष्टि होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जेठानी की गवाही ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का पूरा राज खोल दिया। फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments