नवजातों के लिए बड़ी राहत: एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में तैयार हुआ एडवांस एनआईसीयू
आगरा | शहर के एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में नवजात शिशुओं के लिए अत्याधुनिक सघन चिकित्सा इकाई (एडवांस एनआईसीयू) बनकर तैयार हो गई है। इस यूनिट में जन्मजात बीमारियों की सर्जरी के बाद शिशुओं को विशेषज्ञ डॉक्टरों की चौबीसों घंटे निगरानी में रखा जाएगा, जिससे गंभीर मामलों में जान बचाने की संभावना और मजबूत होगी। आवश्यक तकनीकी और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती पूरी होते ही यह यूनिट फरवरी के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के अनुसार, अब तक सर्जरी के बाद नवजातों को बाल रोग विभाग के एनआईसीयू में भेजना पड़ता था। इससे न सिर्फ सर्जरी विभाग को दिक्कत होती थी, बल्कि अन्य बीमार शिशुओं के इलाज पर भी असर पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए सर्जरी विभाग में ही 10 बेड का एडवांस एनआईसीयू विकसित किया गया है। यहां वार्मर सहित जरूरी जीवनरक्षक उपकरण लगाए जा चुके हैं, जबकि वेंटिलेटर जल्द स्थापित किए जाएंगे। आने वाले महीनों में बेड की संख्या बढ़ाकर 20 करने की योजना है।
200 नए नर्सिंग स्टाफ की भर्ती
एसएन मेडिकल कॉलेज में फिलहाल नर्सिंग स्टाफ की कमी बनी हुई है। वर्तमान में 378 नर्सें सुपर स्पेशियलिटी सेंटर, वार्ड और इमरजेंसी में सेवाएं दे रही हैं। शासन स्तर से 200 नए नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति प्रस्तावित है। इनके आने के बाद एनआईसीयू समेत अन्य विभागों में तैनाती की जाएगी, जिससे सेवाएं और सुदृढ़ होंगी।
24 घंटे विशेषज्ञों की निगरानी
एडवांस एनआईसीयू के नोडल प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि पेट, हृदय, किडनी, लिवर और जननांगों से जुड़ी जन्मजात समस्याओं की सर्जरी के बाद शिशुओं को इसी यूनिट में भर्ती किया जाएगा। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा से आगरा के साथ-साथ आसपास के जिलों के मरीजों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।


