22.2 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशहरदोई में रिश्तों की मर्यादा टूटी, ट्रेन के आगे कूदकर जीजा-साली ने...

हरदोई में रिश्तों की मर्यादा टूटी, ट्रेन के आगे कूदकर जीजा-साली ने दी जान

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। देहात कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली रेलखंड पर एक युवक और युवती ने चलती ट्रेन के सामने खड़े होकर आत्महत्या कर ली। दोनों मृतक आपस में जीजा-साली के रिश्ते में थे। घटना खदरा रेलवे क्रॉसिंग के पास आधी रात के बाद करीब 2:15 बजे हुई। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर रेलवे ट्रैक पर शवों की तस्वीरें वायरल हुईं, जिन्हें देखकर परिजन मोर्चरी पहुंचे और कपड़ों व शारीरिक निशानों के आधार पर पहचान की।

हरियाणा में करता था काम, हाल में नहीं आया था घर

मृतक की पहचान बघौली थाना क्षेत्र के गड़ेउरा गांव निवासी 28 वर्षीय रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई। वह हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक फैक्टरी में काम करता था। परिजनों के अनुसार, रितेश शादी के लिए तैयार नहीं था, इसके बावजूद जुलाई 2024 में उसका विवाह सुमेरपुर निवासी युवती से करा दिया गया था। बताया गया कि बीते छह-सात महीनों से रितेश घर नहीं आया था, हालांकि उसका ससुराल आना-जाना बना रहता था।

दवा लेने निकली युवती फिर नहीं लौटी

युवती मुस्कान (23) 13 जनवरी की सुबह घर से यह कहकर निकली थी कि वह मल्लावां बाजार दवा लेने जा रही है। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। बाद में शक गहराया कि रितेश ही उसे अपने साथ ले गया है। इसी बीच रितेश को भी फोन कर गांव बुलाया गया था। उसने अगले दिन आने की बात कही, लेकिन उससे पहले ही वह हरदोई शहर पहुंच गया।

बुआ के घर बैग-मोबाइल छोड़कर निकला

बुधवार रात करीब 12 बजे रितेश शहर के सुभाषनगर इलाके में अपनी बुआ के घर पहुंचा। वहां कुछ देर रुकने के बाद उसने बैग और मोबाइल छोड़ दिए और जरूरी काम से लखनऊ जाने की बात कहकर निकल गया। गुरुवार सुबह खबर मिली कि लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग पर एक युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है।

CCTV फुटेज से साथ होने की पुष्टि

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुभाषनगर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया कि बुधवार रात मुस्कान भी उसी क्षेत्र में मौजूद थी। माना जा रहा है कि वह रितेश को लेने आई थी और दोनों वहां से साथ निकले थे। सीओ सिटी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। दोनों के बीच नजदीकी रिश्ता होने के कारण पारिवारिक दबाव की भी आशंका जताई जा रही है। अन्य पहलुओं पर जांच जारी है।

शवों के कारण 45 मिनट रुकी ट्रेन

घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर शवों के टुकड़े पड़े होने से हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को मौके पर रोकना पड़ा। घने कोहरे और शव हटाने में लगे समय के कारण ट्रेन लगभग 45 मिनट तक खड़ी रही।

परिवार में मातम, कई सवाल बाकी

मुस्कान के परिजनों का कहना है कि उसकी शादी के लिए रिश्ता देखा जा रहा था। अगर वह अपनी इच्छा परिवार को बताती, तो कोई समाधान निकाला जा सकता था। अब इस घटना ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है और कई सवाल अधूरे रह गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments