स्वाति मालीवाल का भगवंत मान पर बड़ा हमला, अकाल तख्त को लेकर बयान पर बढ़ा विवाद
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा हमला बोला। यह हमला सिखों के सर्वोच्च धार्मिक पीठ श्री अकाल तख्त साहिब को लेकर मान की कथित टिप्पणियों के संदर्भ में किया गया। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री धार्मिक, सरकारी और संसदीय कार्यक्रमों में शामिल होने से पहले शराब का सेवन करते हैं और अपनी सरकार में अपराधियों को संरक्षण देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मान ने ऑस्ट्रेलिया में बड़ी मात्रा में धन छिपा रखा है।
मालीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि करोड़ों रुपये विदेश में ठिकाने लगाने और शराब पीकर गुरुद्वारों, मंदिरों, सरकारी बैठकों और संसद तक जाने वाला व्यक्ति अब पवित्र श्री अकाल तख्त पर घटिया बयान दे रहा है। उन्होंने इसे “घोर कलयुग” बताते हुए तीखी भाषा का इस्तेमाल किया।
वहीं दूसरी ओर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सिख परंपराओं से जुड़ी कथित टिप्पणियों के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय के समक्ष पेश हुए। पेशी के बाद उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फैलाई जा रही बातें पूरी तरह निराधार हैं। भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अकाल तख्त के समक्ष अपना पक्ष रखा है और लिखित साक्ष्य भी सौंपे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस वीडियो के आधार पर विवाद खड़ा किया गया है, वह फर्जी है और इसकी जांच किसी भी फोरेंसिक लैब में कराई जा सकती है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सिंह साहिब जो भी निर्णय देंगे, वे उसका पूरा सम्मान करेंगे।


