रेलवे अलर्ट: नेल्लोर में मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेनों पर पड़ सकता है असर
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले से रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल मरम्मत का काम जारी है ताकि जल्द से जल्द रेल यातायात को सामान्य किया जा सके। ट्रैक डैमेज होने की वजह से इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है, हालांकि इस संबंध में अभी तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पहले भी हो चुका है ऐसा मामला
इससे पहले भी हाल ही में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया था। 2 जनवरी की शाम करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेन अटरिया क्षेत्र के नीलगांव रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक एक मवेशी ट्रेन की चपेट में आ गया।n टक्कर के कारण मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रेन के आगे के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और यात्रियों को सुरक्षित रखा गया। करीब 20 मिनट तक रुकने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया था।


