असंध के रामनगर गांव में बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस जांच ने सनसनीखेज परतें खोल दी हैं। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में पोते रविंद्र के साथ उसकी मां गीता देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि दोनों ने मिलकर संपत्ति हड़पने के इरादे से हत्या की पूरी योजना बनाई थी।
पहले से तय थी साजिश
पुलिस के मुताबिक, रविंद्र और उसकी मां गीता देवी ने करीब एक सप्ताह पहले ही बुजुर्ग दंपती को रास्ते से हटाने की योजना बना ली थी। सही मौके की तलाश में रविवार रात को वारदात को अंजाम देने का फैसला किया गया। इस साजिश में रविंद्र ने अपने दो दोस्तों को तांबा चोरी का लालच देकर शामिल किया।
कुर्ते की जेब से निकाली चाबी, तिजोरी से उड़ाए रुपये
हत्या के बाद रविंद्र ने अपने दादा के कुर्ते की जेब से तिजोरी की चाबी निकाली और करीब 1.10 लाख रुपये निकाल लिए। लूटी गई नकदी और चाबी वह सीधे घर ले गया और मां को सौंप दी। गीता देवी ने यह रकम चुपचाप घर में छिपा दी।
वारदात के वक्त जाग रही थी मां
रिमांड के दौरान रविंद्र ने खुलासा किया कि उसकी मां को पूरी योजना की जानकारी थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्या के समय गीता देवी जाग रही थी और बुजुर्गों की चीख-पुकार भी उसने सुनी, लेकिन जानबूझकर किसी को खबर नहीं दी ताकि शक न हो।
लूट का नाटक रचने की कोशिश
आरोपियों ने वारदात को लूट का रूप देने के लिए तिजोरी में चादर फंसा दी थी, ताकि लगे कि चोरी के दौरान संघर्ष हुआ। तिजोरी की चाबी भी गीता देवी ने छिपा दी थी।
तांबे के कट्टे भी बरामद
हत्या में शामिल दोनों अन्य आरोपी वारदात के बाद बाइक से भाग निकले और तांबे से भरे दो कट्टे अपने साथ ले गए। योजना थी कि मामला ठंडा पड़ने पर तांबा बेचकर रकम आपस में बांट ली जाएगी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दोनों कट्टे बरामद कर लिए हैं।
ऐसे खुला राज
सोमवार सुबह जब दूसरे पोते को दादा-दादी घर में नहीं मिले तो शक हुआ। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था और अंदर दोनों बुजुर्ग मृत अवस्था में मिले। हाथ-पैर बंधे थे और मुंह पर टेप लगा था। शुरू में रविंद्र भी रोने का नाटक करता रहा, लेकिन सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और उसके हाथ पर लगी चोट ने पुलिस का शक पुख्ता कर दिया।
सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर
पुलिस ने पहले रविंद्र और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद मां की भूमिका उजागर हुई, जिसके बाद गीता देवी को भी काबू कर लिया गया। गीता से नकदी, चाबी और अन्य सामान बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।


