12 C
Agra
Homeदेशबैरसिया सड़क हादसा: मकर संक्रांति की खुशियां मातम में बदलीं, एक परिवार...

बैरसिया सड़क हादसा: मकर संक्रांति की खुशियां मातम में बदलीं, एक परिवार के पांच लोगों की मौत

भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र बैरसिया में मकर संक्रांति की रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पिकअप (लोडिंग वाहन) और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिनका इलाज बैरसिया अस्पताल में जारी है।

नर्मदा स्नान के लिए निकला था परिवार

पुलिस के अनुसार, विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र का अहिरवार परिवार मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदापुरम नर्मदा स्नान के लिए जा रहा था। पिकअप वाहन में सवार सभी 15 लोग एक ही परिवार के थे। जैसे ही वाहन ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास पहुंचा, सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्राथमिक जांच में लोडिंग वाहन की तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई लोग वाहन के अंदर फंस गए थे, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, स्थानीय विधायक विष्णु खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

मृतकों और घायलों की सूची

इस हादसे में जान गंवाने वालों में लक्ष्मीबाई अहिरवार, बबली बाई, हरि बाई, दीपक और मुकेश अहिरवार शामिल हैं। वहीं, सूरज, विनीता, पुनीत, मोनिका, महक, नूरी बाई, लल्लू, प्रदीप और ज्योति का इलाज बैरसिया अस्पताल में चल रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार दो अन्य लोग भी घायल बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि घायलों की हालत में सुधार होने के बाद उनके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने त्योहार के दिन पूरे परिवार की खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments