भारतीय मुक्केबाजी की दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व सांसद मैरी कॉम द्वारा अपने पूर्व पति करंग ओन्खोलर उर्फ ऑनलर पर लगाए गए आर्थिक शोषण के आरोपों के बाद अब यह मामला नया मोड़ लेता दिख रहा है। ऑनलर ने मैरी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन पर विवाह के दौरान ही दूसरे रिश्तों में होने का दावा किया है।
गौरतलब है कि मैरी कॉम ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने 2023 में 20 साल की शादी तोड़ने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि ऑनलर ने उनके मुक्केबाजी करियर से अर्जित करोड़ों रुपये का दुरुपयोग किया। मैरी के अनुसार, ऑनलर ने उनके नाम पर कर्ज लिया, संपत्तियां गिरवी रखीं और बिना अनुमति संपत्ति अपने नाम ट्रांसफर कर ली। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑनलर ने समाचार एजेंसी IANS से कहा कि शादी के दौरान मैरी का अफेयर चल रहा था। उन्होंने दावा किया कि 2013 में मैरी का एक जूनियर बॉक्सर के साथ रिश्ता था, जिसको लेकर दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ था, लेकिन बाद में समझौता कर लिया गया। इसके बाद 2017 से मैरी का उनके बॉक्सिंग अकादमी से जुड़े एक व्यक्ति के साथ संबंध रहा।
ऑनलर का कहना है कि उनके पास इन दावों के समर्थन में व्हाट्सएप चैट्स और संबंधित व्यक्ति की पहचान से जुड़े सबूत मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने अब तक चुप्पी साधे रखी। उन्होंने कहा, “मैं लोक अदालत में कही गई बातों पर ही बोलूंगा। मैंने कभी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा।” आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों पर सवाल उठाते हुए ऑनलर ने कहा कि अगर उन्होंने सच में करोड़ों रुपये हड़पे होते तो उनकी मौजूदा हालत कुछ और होती। उन्होंने कहा, “अगर मैंने 5 करोड़ रुपये चुराए हैं तो मेरा बैंक खाता जांच लें। मैं दिल्ली में किराए के मकान में रह रहा हूं। मेरा घर देख लीजिए।”
ऑनलर ने यह भी कहा कि उन्हें मैरी के आगे बढ़ने या दूसरी शादी करने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन उन पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाना गलत है। उन्होंने कहा, “अगर उन्हें मुझ पर आरोप लगाने हैं तो सबूत सामने लाएं। सिर्फ नाम खराब मत कीजिए।” तलाक के बाद सामने आए इन बयानों से साफ है कि मैरी कॉम और ऑनलर के बीच विवाद अभी थमा नहीं है, और आने वाले समय में यह मामला कानूनी और सार्वजनिक बहस का विषय बना रह सकता है।


