12 C
Agra
HomeखेलWPL 2026: हरमनप्रीत कौर का बल्ला बोला, 10वीं फिफ्टी के साथ बनाया...

WPL 2026: हरमनप्रीत कौर का बल्ला बोला, 10वीं फिफ्टी के साथ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर बनीं WPL की सबसे सफल बल्लेबाज, लैनिंग-ब्रंट को छोड़ा पीछे

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन में अब तक कुल 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं और टूर्नामेंट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस महिला टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो में जीत मिली है जबकि एक मैच में हार झेलनी पड़ी है। इस शानदार प्रदर्शन के बीच टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला लगातार आग उगलता नजर आ रहा है। 13 जनवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 193 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को मुंबई ने 19.2 ओवर में महज तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत की सबसे बड़ी वजह कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं, जिन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 71 रनों की जबरदस्त मैच जिताऊ पारी खेली।

हरमनप्रीत ने रचा नया इतिहास

इस शानदार अर्धशतक के साथ हरमनप्रीत कौर ने WPL के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। वह अब टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और इंग्लैंड की नताली साइवर ब्रंट को पीछे छोड़ दिया है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ जैसे ही हरमनप्रीत ने अपना अर्धशतक पूरा किया, यह WPL में उनकी 10वीं फिफ्टी प्लस पारी बन गई। इससे पहले लैनिंग और साइवर ब्रंट के नाम 9-9 ऐसी पारियां दर्ज थीं। अब हरमनप्रीत इस सूची में अकेले शीर्ष पर पहुंच गई हैं। अब तक WPL में हरमनप्रीत कौर ने कुल 30 मैच खेले हैं और 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 46.18 की औसत से 1016 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 बार फिफ्टी प्लस स्कोर निकले हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 95 रन रहा है।

चौथे सीजन में जबरदस्त फॉर्म

चौथे सीजन में हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन और भी ज्यादा प्रभावशाली रहा है। उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ एक बार ही अपना विकेट गंवाया है। अब तक खेले गए मुकाबलों में उन्होंने 165 के शानदार औसत से 165 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके खाते में दो अर्धशतक भी जुड़ चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 161.76 रहा है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है। फिलहाल मुंबई इंडियंस महिला टीम पॉइंट्स टेबल में तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम का नेट रन रेट +0.901 है। मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला 15 जनवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलना है, जहां हरमनप्रीत कौर से एक बार फिर बड़े प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments