12 C
Agra
Homeमनोरंजनउदयपुर की शाही शादी के बाद मुंबई में सितारों से सजा रिसेप्शन,...

उदयपुर की शाही शादी के बाद मुंबई में सितारों से सजा रिसेप्शन, आलिया-रणबीर ने लूटी महफिल

अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी रचा ली है। दोनों ने मुंबई की चकाचौंध से दूर, राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की। खास बात यह रही कि कपल ने पहले क्रिश्चियन और फिर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए। शादी में परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त और चुनिंदा मेहमान मौजूद रहे, जबकि सोशल मीडिया पर वेडिंग की इनसाइड झलकियां जमकर वायरल हुईं। शादी के बाद मंगलवार को नुपुर और स्टेबिन मुंबई लौटे और बुधवार को उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक भव्य रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रही।

रिसेप्शन में नुपुर-स्टेबिन का स्टाइलिश अवतार

मुंबई रिसेप्शन में नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन का लुक बेहद क्लासी नजर आया। स्टेबिन ने ब्लैक आउटफिट में सादगी के साथ एलिगेंस कैरी किया, वहीं नुपुर डीप मरून गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं। स्मोकी आई मेकअप, बन हेयरस्टाइल और न्यूड लिप शेड के साथ नुपुर ने अपने लुक को कंप्लीट किया। मैचिंग ज्वेलरी ने उनके पूरे लुक को और निखार दिया।

आलिया-रणबीर पर टिकीं सबकी नजरें

रिसेप्शन में बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एंट्री ने माहौल और खास बना दिया। रणबीर कपूर ब्लैक कुर्ता-पायजामा के साथ नेहरू जैकेट में डैशिंग लगे, जबकि आलिया भट्ट सफेद साड़ी में बेहद ग्रेसफुल दिखीं। दोनों का स्टाइलिश अंदाज कैमरों की पहली पसंद बन गया।

बहन के खास दिन पर छाईं कृति सेनन

नुपुर की बड़ी बहन कृति सेनन भी रिसेप्शन में अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतती नजर आईं। उन्होंने ऑलिव कलर की वेलवेट साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में कृति का एलिगेंट लुक खूब सराहा गया। इस दौरान वह अपनी बहन और जीजा के साथ पोज देती दिखीं और हर पल नुपुर का खास ख्याल रखती नजर आईं।

इन सितारों ने भी बढ़ाई रिसेप्शन की रौनक

इस ग्रैंड रिसेप्शन में नील नितिन मुकेश पत्नी रुक्मिणी सहाय के साथ पहुंचे। इसके अलावा करिश्मा तन्ना अपने पति वरुण बंगेरा, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, दिशा पाटनी, मौनी रॉय और अभिषेक बजाज सहित कई सेलेब्स ने शिरकत कर नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments