उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के 22 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है, जिसने महज दो महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था। यह मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के जेपी नगर सुलेम सराय इलाके का है। सोमवार शाम करीब 5 बजे हिमांशु ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई और आवाज देने पर भी जवाब नहीं मिला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। खिड़की से झांकने पर हिमांशु का शव फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, हिमांशु रिटायर्ड आईएएस अधिकारी श्री चंद्र का छोटा बेटा था और स्नातक का छात्र था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह बेरोजगार था और पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद और मानसिक दबाव के चलते उसने यह कदम उठाया।
बताया जा रहा है कि घटना के समय हिमांशु के पिता घर पर मौजूद नहीं थे। वहीं, इस हादसे के बाद मां निर्मला देवी, पत्नी शिवानी और बड़े भाई सुधांशु का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। साथ ही, परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है।


