15 फीट उछलकर गिरा बाइक सवार, सड़क हादसे में युवक की मौत
आगरा जिले के फतेहाबाद–आगरा रोड पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक करीब 15 फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा। मृतक की पहचान फिरोजाबाद जिले के थाना नगला सिंगी क्षेत्र के गांव नगला काले निवासी भूरा (25) पुत्र मोहर सिंह के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त धर्मवीर पुत्र कुमरसेन के साथ बाइक से किसी काम से फतेहाबाद आ रहा था। जैसे ही दोनों विद्युत सबस्टेशन के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में भूरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर के बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और बाइक को थाने में खड़ा करा लिया है। प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमान ने बताया कि घटना में एक युवक की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


