घाटमपुर में दिल दहला देने वाला कांड, शराबी पति ने पत्नी और मासूम बेटे की ली जान
कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी और ढाई साल के बेटे की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी काफी देर तक दोनों के शवों के पास बैठकर फूट-फूट कर रोता रहा, लेकिन ग्रामीणों के पहुंचते ही वह मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। ज्वाइंट कमिश्नर ने परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली, जबकि फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम सबूत जुटाए। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
शराब की लत बनी खूनी वारदात की वजह
यह घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मजरा सर्देपुर की है। गांव में रहने वाला सुरेंद्र उर्फ स्वामी ट्रक में क्लीनर का काम करता था और शराब का आदी था। उसकी शादी वर्ष 2021 में फतेहपुर जिले के गौरा चुरियारा निवासी रूबी से हुई थी। बताया जा रहा है कि शराब पीने की आदत को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। बीती रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। गुस्से और नशे में धुत सुरेंद्र ने धारदार हथियार से पत्नी और अपने मासूम बेटे की हत्या कर दी।
रोते हुए शवों के पास बैठा रहा आरोपी
हत्या के बाद सुरेंद्र काफी देर तक मौके पर ही मौजूद रहा और शवों के पास बैठकर रोता रहा। उसकी आवाज सुनकर जब आसपास के ग्रामीण घर में पहुंचे, तो उन्हें देखकर आरोपी वहां से भाग निकला। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।


