दिल्ली से लौट रहे ग्रामीण हादसे का शिकार, कैंटर की टक्कर से मचा हड़कंप
आगरा–इटावा स्टेट हाईवे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाह थाना क्षेत्र में खोड किंदरपुरा और भदरौली के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप के पास कैंटर और ईको कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर मलबा फैल गया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ईको कार में फंसे घायलों को निकालने के लिए ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत की। कार की खिड़की काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बाह पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया गया कि ईको कार में सवार लोग दिल्ली से बाह क्षेत्र के विभिन्न गांवों की ओर लौट रहे थे, जबकि कैंटर इटावा की दिशा में जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई, जिससे ईको कार के परखच्चे उड़ गए और कैंटर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में बटेश्वर निवासी वेदप्रकाश और उनकी पत्नी ललिता, दोदापुरा की मढैया गांव के विवेक, मिडकौली के देवेश, पार्वतीपुरा की पुष्पा, दोदापुरा के सुग्रीव सिंह और किंदरपुरा के पुनीत घायल हो गए। सभी को बाह सीएचसी से हायर सेंटर भेजा गया है। मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाए जाने के बाद स्टेट हाईवे पर यातायात सामान्य हो सका।


