सगाई से लौटे परिवार के सामने जलीं तीन दुकानें, दो कार और तीन ई-रिक्शा राख
आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राधेवाली गली के समीप शनिवार देर रात एक परचून की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दुकानदार की तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रुपये का परचून का सामान जलकर राख हो गया, वहीं अंदर खड़ी दो कारें और तीन ई-रिक्शा भी पूरी तरह जल गए। आग के दौरान वाहनों के टायर फटने से जोरदार धमाके हुए, जिससे आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दुकान मालिक यूनुस खान ने बताया कि उनके घर के पास ही ‘एमएस ट्रेडर्स’ नाम से परचून की थोक दुकान है। बगल की दो दुकानों को उन्होंने गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रखा था, जिनमें भारी मात्रा में सामान रखा हुआ था। एक दुकान में सामान के साथ एक आठ माह पुरानी एक्सयूवी, दो साल पुरानी वैन और तीन ई-रिक्शा खड़े थे। शनिवार को यूनुस खान अपने परिवार के साथ बेटे की सगाई समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब ढाई बजे परिवार घर लौटा। कुछ ही देर बाद अचानक दुकान की ओर से धमाके की आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो एक दुकान से आग की ऊंची लपटें उठ रही थीं। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।
इंस्पेक्टर शाहगंज के अनुसार फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूनुस खान ने बताया कि उनके परिवार में जल्द ही शादियों का माहौल था। 24 जनवरी को दोनों बेटों और 28 जनवरी को बेटी का निकाह होना तय है। थोक व्यापार के चलते दुकानों में लाखों रुपये का सामान भरा हुआ था, जो आग में पूरी तरह नष्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को उनके घर पर रिश्तेदारों और परिचितों का तांता लगा रहा।


