12 C
Agra
Homeमनोरंजनपार्वती थिरुवोथु ने किया असॉल्ट का खुलासा, बचपन की घटनाओं ने डिप्रेशन...

पार्वती थिरुवोथु ने किया असॉल्ट का खुलासा, बचपन की घटनाओं ने डिप्रेशन तक पहुंचाया

रेलवे स्टेशन पर हुआ असॉल्ट, आत्महत्या के ख्याल तक पहुँचीं पार्वती थिरुवोथु

हिंदी फिल्म करीब करीब सिंगल में इरफान खान के साथ नजर आ चुकीं और साउथ सिनेमा की मजबूत अदाकारा पार्वती थिरुवोथु ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद निजी और संवेदनशील अनुभव साझा किया है। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने खुलकर बताया कि किस तरह असॉल्ट जैसी घटनाओं ने उनकी मानसिक सेहत को गहरे स्तर पर प्रभावित किया।

बचपन में हुआ पहला सदमा

हॉटरफ्लाई के मेल फेमिनिस्ट पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान पार्वती ने बताया कि वह बहुत छोटी थीं, जब अपने पिता के साथ रेलवे स्टेशन पर जा रही थीं। तभी अचानक एक अजनबी व्यक्ति ने उनके सीने पर जोर से हाथ मारा। यह घटना इतनी डरावनी थी कि न सिर्फ उन्हें शारीरिक दर्द हुआ, बल्कि मानसिक रूप से भी वह अंदर तक टूट गईं।

एक नहीं, कई बार झेली दरिंदगी

पार्वती ने बताया कि यह अकेली घटना नहीं थी। समय-समय पर उन्हें पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकतों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उनके सामने अपने प्राइवेट पार्ट दिखाए, तो कुछ ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की। दुख की बात यह रही कि इनमें से कुछ लोग उनके जान-पहचान के भी थे।

मेंटल हेल्थ पर गहरा असर

इन सभी घटनाओं का असर उनकी मानसिक स्थिति पर पड़ा। पार्वती ने स्वीकार किया कि वह डिप्रेशन में चली गई थीं और कई बार आत्महत्या जैसे विचार भी उनके मन में आए। उन्हें ऐसा लगने लगा था कि इस दर्द से बाहर निकलने में कोई उनकी मदद नहीं कर सकता।

कौन हैं पार्वती थिरुवोथु?

पार्वती थिरुवोथु मलयालम और तमिल सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने धनुष के साथ चर्चित फिल्म मर्यान में भी काम किया है। अपने करियर में वह एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड, दो केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड और पांच फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। हिंदी दर्शकों के बीच उन्हें करीब करीब सिंगल से खास पहचान मिली।

आगे क्या है पार्वती के खाते में?

वर्क फ्रंट की बात करें तो पार्वती 2024 में साउथ फिल्म हर में नजर आ चुकी हैं। वहीं इस साल उनकी एक और दक्षिण भारतीय फिल्म आई नोबडी रिलीज होने वाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments