गायन, वादन और नृत्य से गूंजा खंदारी परिसर, यूनिफेस्ट-2025 का आगाज
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट-2025 के द्वितीय चरण की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई। पहले दिन गायन, वादन और नृत्य सहित कुल 22 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी युवाओं ने अपनी कला से दर्शकों का मन मोह लिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। यह आयोजन छात्र कल्याण विभाग द्वारा जेपी सभागार में कराया जा रहा है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने और मंच प्रदान करने का अवसर मिला है। चयनित विजेता आगामी अंतर-क्षेत्रीय युवा समारोह में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन अवसर पर शनिवार को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में रहे ये परिणाम
लोक ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता में आरबीएस कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पाश्चात्य वादन (एकल) में आरबीएस कॉलेज के अभिषेक शुक्ला विजेता रहे, जबकि आगरा कॉलेज के कुलवंत सिंह दूसरे और ललित कला संस्थान के भानु प्रताप तीसरे स्थान पर रहे। पाश्चात्य गायन (एकल) में ललित कला संस्थान के अनुज बघेल ने प्रथम स्थान हासिल किया। आरबीएस कॉलेज के सूर्यांश चतुर्वेदी को द्वितीय और सेंट जोंस कॉलेज के अभिनव चौहान को तृतीय स्थान मिला। पाश्चात्य गायन (समूह) प्रतियोगिता में ललित कला संस्थान अव्वल रहा, वहीं सेंट जोंस कॉलेज दूसरे और आरबीएस कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा।
शास्त्रीय नृत्य (एकल) में आरबीएस कॉलेज की रिमझिम शुक्ला ने प्रथम स्थान पाया, जबकि आगरा कॉलेज की यशी भारद्वाज उपविजेता रहीं। सेठ पदमचंद जैन प्रबंध संस्थान में आयोजित शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में ललित कला संस्थान के अनुज बघेल प्रथम, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की ईशा सेठ द्वितीय तथा दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज, फिरोजाबाद की भारती ब्रजवासी तृतीय स्थान पर रहीं। शास्त्रीय वादन (स्वर वाद्य) में आगरा कॉलेज के प्रियांशु कृष्णा ने बाजी मारी। बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की महिमा लाल दूसरे और आरबीएस कॉलेज के मोहित सैन तीसरे स्थान पर रहे। ताल वाद्य प्रतियोगिता में बीडी जैन कॉलेज की लीना महौर प्रथम तथा आगरा कॉलेज के इंद्रजीत सिंह द्वितीय रहे।
सुगम संगीत में दाऊ दयाल कॉलेज, फिरोजाबाद की भारती ब्रजवासी ने पहला स्थान प्राप्त किया। आगरा कॉलेज के देशदीप शर्मा दूसरे और बीडी कॉलेज की लीना महौर तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज में आयोजित पेंटिंग, पोस्टर निर्माण, कोलाज और एकांकी नाटक प्रतियोगिताओं में आरबीएस कॉलेज, ललित कला संस्थान, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय और आगरा कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर सराहना बटोरी।


