9.9 C
Agra
HomeदेशED रेड के विरोध में TMC सांसदों का दिल्ली में प्रदर्शन, अमित...

ED रेड के विरोध में TMC सांसदों का दिल्ली में प्रदर्शन, अमित शाह के दफ्तर के बाहर हिरासत में लिए गए नेता

ED रेड को लेकर TMC का हंगामा, दिल्ली में सांसद गिरफ्तार

नई दिल्ली: कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई सांसदों को हिरासत में ले लिया। इस प्रदर्शन में डेरेक ओ’ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आजाद और डॉ. शर्मिला सरकार शामिल थे। पुलिस कार्रवाई के दौरान सांसदों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।

हिरासत का वीडियो आया सामने
प्रदर्शन से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें पुलिस कर्मियों को TMC सांसदों को जबरन पकड़कर वाहनों में बैठाते देखा जा सकता है। इस दौरान एक सांसद जमीन पर लेट गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने उठाकर हिरासत में लिया।

बंगाल में ED कार्रवाई पर सियासी उबाल
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ED की रेड को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। तृणमूल कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार की राजनीतिक साजिश बताया है। वहीं, मामला अब कलकत्ता हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। हाईकोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की गई हैं—एक ED की ओर से और दूसरी TMC की तरफ से। दोनों पक्षों की दलीलों पर अदालत में सुनवाई होनी है।

ED और ममता बनर्जी के बीच आरोप-प्रत्यारोप
ED ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जांच से जुड़े अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, ममता बनर्जी का कहना है कि ED केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है और TMC से जुड़ा डेटा अवैध रूप से जब्त किया गया है। इसके विरोध में TMC कोलकाता में पदयात्रा निकालने की तैयारी कर रही है।

फाइल विवाद बना मुख्य मुद्दा
ED का आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस कमिश्नर के साथ प्रतीक जैन के आवास पर पहुंचीं और जांच से संबंधित फाइल अपने साथ ले गईं। इसी मामले को लेकर ED ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जहां याचिका पर सुनवाई प्रस्तावित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments