9.9 C
Agra
Homeबिहारपत्नी की एक कॉल ने पति को पहुंचाया जेल, बेतिया में घर...

पत्नी की एक कॉल ने पति को पहुंचाया जेल, बेतिया में घर से देसी कट्टा बरामद

बिहार के बेतिया जिले से घरेलू हिंसा और अवैध हथियार रखने का एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस को फोन कर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। मामला बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महनागनी गांव का है। पीड़िता सुनीता देवी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बताया कि उसका पति रमेश पासवान अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और घर में अवैध हथियार रखता है। महिला ने यह भी बताया कि उसका पति रात में बिस्तर के नीचे देसी कट्टा छिपाकर रखता है, जिससे उसे हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी के दौरान बिस्तर के नीचे से गोल्डन रंग का एक देसी कट्टा बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी रमेश पासवान, जो स्वर्गीय शंकर पासवान का पुत्र है, को हिरासत में ले लिया गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ विवेक दीप को सूचित किया गया था। उनके निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments