9.9 C
Agra
Homeदुनियारूस-यूक्रेन युद्ध में बढ़ी तबाही, रूस ने ओरशेनिक हाइपरसोनिक मिसाइल से किया...

रूस-यूक्रेन युद्ध में बढ़ी तबाही, रूस ने ओरशेनिक हाइपरसोनिक मिसाइल से किया बड़ा हमला

जंग और खतरनाक हुई: रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल से यूक्रेन में मची तबाही

रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार और ज्यादा खतरनाक रूप लेता जा रहा है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि फिलहाल संघर्ष के थमने की कोई स्पष्ट संभावना नजर नहीं आ रही। इसी बीच रूस ने यूक्रेन पर एक और बड़ा हमला किया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस ने अपनी अत्याधुनिक ओरशेनिक हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए यूक्रेन के एक शहर को निशाना बनाया, जो पोलैंड की सीमा के काफ़ी नजदीक बताया जा रहा है। इस हमले को अब तक के सबसे गंभीर हमलों में से एक माना जा रहा है।

ओरशेनिक मिसाइल की मारक क्षमता

ओरशेनिक मिसाइल रूस के सबसे खतरनाक हथियारों में गिनी जाती है। यह हाइपरसोनिक मिसाइल ध्वनि की गति से कई गुना तेज़ रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है, जिससे इसे ट्रैक करना और रोकना बेहद मुश्किल हो जाता है। बताया जाता है कि इसकी मारक दूरी हजारों किलोमीटर तक है, जिससे यह पूरे यूरोपीय क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बन जाती है। एक ही हमले में बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की क्षमता इसे और भी घातक बनाती है।

जमीनी मोर्चे पर भी तेज़ी

कुछ खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के एक और शहर पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। इन घटनाओं से पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने संभावित बड़े हमले को लेकर चेतावनी जारी की थी। उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए नागरिकों से अपील की थी कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments