‘असमय और दुखद’—अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर पीएम मोदी की संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक और स्तब्ध कर देने वाला बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि अग्निवेश अग्रवाल का असमय निधन बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं और ईश्वर से प्रार्थना की कि अनिल अग्रवाल और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति और साहस प्रदान करें। प्रधानमंत्री ने यह प्रतिक्रिया अनिल अग्रवाल द्वारा अपने पुत्र के निधन की जानकारी साझा किए जाने के बाद दी।
परिवार और कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अग्निवेश अग्रवाल वेदांता समूह की सहयोगी कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के बोर्ड सदस्य थे। बताया गया कि हाल ही में अमेरिका में स्कीइंग के दौरान हुए एक हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। न्यूयॉर्क के माउंट साइनाई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। अनिल अग्रवाल के परिवार में अब उनकी पुत्री प्रिया अग्रवाल हैं, जो वेदांता के बोर्ड की सदस्य हैं और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन के रूप में कार्यरत हैं।
अपने बेटे के निधन पर अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे अंधकारमय दिन है। उन्होंने अपने 49 वर्षीय बेटे को याद करते हुए कहा कि पिता के लिए बेटे की अर्थी को कंधा देना सबसे बड़ा दुख होता है। उन्होंने बताया कि स्कीइंग के दौरान हुए हादसे के बाद उन्हें उम्मीद थी कि अग्निवेश जल्द ठीक हो जाएंगे, लेकिन अचानक आए दिल के दौरे ने सब कुछ बदल दिया।


