महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लोखंडवाला इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड अभिनेता अभिमन्यु सिंह के घर में करोड़ों रुपये की बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोर ने एक्टर के घर में रखी तिजोरी को निशाना बनाते हुए सोना, चांदी, हीरे के कीमती आभूषणों के साथ भारी मात्रा में नकदी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि मुंबई पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इस हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा कर दिया है और एक कुख्यात सीरियल चोर को गिरफ्तार भी कर लिया है।
कब हुई थी चोरी की वारदात?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह चोरी 29 और 30 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात को हुई थी। उस वक्त अभिनेता अपने घर पर मौजूद नहीं थे। चोरी की जानकारी मिलते ही ओशिवारा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की।
बाथरूम की खिड़की बनी चोरी की वजह
जांच में सामने आया कि आरोपी ने बड़ी चालाकी से अभिनेता के घर के बाथरूम की खिड़की के जरिए अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उसने सीधे घर में रखी तिजोरी को निशाना बनाया और उसमें मौजूद कीमती जेवरात और नकदी चुरा ली। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 1.37 करोड़ रुपये बताई गई है।
पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने 3 जनवरी 2026 को आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब 1.26 करोड़ रुपये की चोरी गई संपत्ति बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज मोहन राठौड़ के रूप में हुई है, जो पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है। फिलहाल पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात में कोई और भी शामिल था या नहीं।


