फरीदाबाद में राष्ट्रीय शूटिंग कोच पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप

हरियाणा के फरीदाबाद से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग कोच पर नाबालिग महिला खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना एनआईटी फरीदाबाद में 6 जनवरी को पोक्सो एक्ट की धारा 6 और बीएनएस की धारा 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, 16 दिसंबर को दिल्ली के डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद में उसका राष्ट्रीय स्तर का मुकाबला था। दोपहर करीब 12 बजे मैच समाप्त होने के बाद वह घर लौटने की तैयारी कर रही थी, तभी कोच ने मैच पर चर्चा के बहाने उसे रोक लिया। खिलाड़ी लगभग दो घंटे तक शूटिंग रेंज में कोच का इंतजार करती रही। इसके बाद कोच ने उसे व्हाट्सएप कॉल कर सूरजकुंड स्थित एक नामी होटल की लॉबी में बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि वहां से कोच उसे होटल की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में ले गया। कमरे में कुछ देर तक मैच से जुड़ी बातचीत हुई, लेकिन जब खिलाड़ी ने घर जाने की बात कही तो कोच ने उसकी पीठ की मालिश (बैक क्रैक) करने का प्रस्ताव रखा।
पीड़िता के मना करने पर कोच ने कथित तौर पर जबरदस्ती उसे बेड पर गिराया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसका खेल करियर खत्म करने की धमकी दी। घटना के बाद कोच स्वयं उसे होटल से नीचे गाड़ी तक छोड़कर गया। घटना के बाद नाबालिग खिलाड़ी गहरे सदमे में चली गई और कई दिनों तक डरी-सहमी रही। आखिरकार 6 जनवरी की सुबह उसने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरी घटना बताई। इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता वर्ष 2017 से शूटिंग का प्रशिक्षण ले रही है और अगस्त 2025 से वह भारतीय शूटिंग टीम के एक कोच से ट्रेनिंग ले रही थी। आरोप है कि कोच उसे ट्रेनिंग के नाम पर मोहाली, पटियाला, देहरादून और दिल्ली जैसे शहरों में बुलाता रहा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी कोच से जुड़े सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है।


